कब बनेगा पटना जंक्शन का ये सब-वे, कब मिलेगी जाम से मुक्ति

पटना में मल्टी मॉडल हब से मल्टीलेवल पार्किंग होते हुए पटना जंक्शन तक 400 मीटर लंबे सब-वे बनाया जा रहा है। अब जल्दी ही इसका निर्माण पूरा होने वाला है। इसके बन जाने से लोगों को जाम से भी बड़ी राहत मिलेगी। यहां दो मंजिला पार्किंग के साथ ही और भी कई तरह की सुविधाओं से लैस किया जाएगा। आइए जानते हैं यहां क्या-क्या खास होगा-

पटना में बनेगा सब-वे

Patna: पटना में मल्टी मॉडल हब से मल्टीलेवल पार्किंग होते हुए पटना जंक्शन तक 400 मीटर लंबे सब-वे बनाया जा रहा है। बहुत जल्दी ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके चालू होने से बरसात के मौसम में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके पटना जंक्शन के सामने और महावीर मंदिर के बगल वाले हिस्से के अंडरग्राउंड काम अभी शुरू ही किया गया है। उम्मीद थी की इसका काम और पहले खत्म हो जाएगा। लेकिन, खुदाई होने के बाद पता चला है कि इस 110 मीटर लंबे हिस्से को बनाने में अनुमान से ज्यादा समय लग सकता है। लिहाजा, अब इस प्रोजेक्ट का काम जुलाई से अगस्त तक ही पूरा हो किया जा सकेगा। हालांकि, मानसून से पहले अंडरग्राउंड वाले हिस्से का ढांचा खड़ा कर लिया जाएगा। जिससे कि बारिश के दौरान काम करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस सब-वे का निर्माण पटना जंक्शन की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया जा रहा है। वही यह कई तरह की सुविधाओं से भी लैस होगा। यहा लाइट्स, सीसीटीवी कैमरों के साथ ही यूटिलिटी सेंटर भी होगा। इसमें एस्केलेटर, लिफ्ट और रैंप की सुविधा भी दी जाएगी।
जाम से राहत देगा ये मल्टी हब
पटना जंक्शन गोलंबर पर अक्सर जाम लगा रहता है। जिससे लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मल्टी मॉडल हब और सब-वे बनने से इससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी। मल्टी मॉडल हब में सार्वजनिक वाहनों के साथी ही निजी वाहनों की पार्किंग की जाएगी।
End Of Feed