Patna Power Grid: खुशखबरी! पटना को मिली पावर, इस साल लोगों को नहीं झेलनी पड़ेगी पावर कट की समस्या, 3 ग्रिड उपकेंद्र हो रहे शुरू
Patna New Power Grid Substation: इस साल पटना के लोगों को भीषण गर्मी से पहले ही बिजली की समस्या से राहत मिलने वाली है। पावर कट की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। दो महीने बाद शहर में तीन नए ग्रिड उपकेंद्र चालू होने जा रहे हैं। इनसे सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इसको लेकर बिजली विभाग के स्तर पर तमाम तैयारियां चल रही हैं।
पावर ग्रिड, जहां से बिजली की होती है आपूर्ति। फाइल फोटो
- शहर में 448 मेगावाट बिजली की बढ़ जाएगी क्षमता
- दीघा, बोर्ड कॉलोनी और मीठापुर उपकेंद्र होंगे चालू
- छपरा से 220 मेगावाट की ट्रांसमिशन लाइन लाई जा रही दीघा
दीघा में टावर बनाने का काम चल रहा है। यह बन जाने के बाद ट्रांसमिशन लाइन दीघा पहुंच जाएगी। दीघा में फ्लाईओवर के कारण टावर की ऊंचाई बढ़ा दी गई है। गंगा नदी पार करने वाली ट्रांसमिशन टावर की ऊंचाई 95 मीटर रहेगी। सामान्य ट्रांसमिशन टावर की ऊंचाई 35 से 40 मीटर होती है।
दीघा में 220/132/33 केवी का बनाया जा रहा नया ग्रिडदीघा में नया ग्रिड 220/132/33 केवी का होगा। इसके निर्माण पर 110 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस ग्रिड में 80-80 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगे होंगे। इससे 128 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाएगी। ग्रिड को साउथ बिहार के साथ नॉर्थ बिहार से बिजली आपूर्ति होगी। अप्रैल तक यह ग्रिड चालू कर दिया जाएगा। बोर्ड कॉलोनी में 132/33 केवी का नया ग्रिड बनाया जा रहा है। इस पर 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ग्रिड में 80-80 एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे हैं। इससे 128 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी। उत्तर बिहार से दीघा आने वाली 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन को 132 केवी में कन्वर्ट कर बोर्ड कॉलोनी ग्रिड को आपूर्ति कर दी जाएगी। इसके लिए दीघा से बोर्ड कॉलोनी तक अंडरग्राउंड लाइन के लिए 6.5 किलोमीटर का डेडिकेटेड डक्ट बन रहा है।
मीठापुर ग्रिड उपकेंद्र से 192 मेगावाट बिजली आपूर्तिमीठापुर ग्रिड उपकेंद्र को बाईपास के दक्षिण बनाया जा रहा है। यह 132/33 केवी का ग्रिड होगा, जिसमें 80-80-80 एमवीए के तीन पावर ट्रांसफॉर्मर लगे होंगे। इनसे 192 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाएगी। पुराने ग्रिड की क्षमता 128 मेगावाट ही थी। बता दें इन ग्रिड उपकेंद्र के चालू हो जाने से शहरवासियों को क्वालिटी बिजली मिलेगी। बिजली का फ्लक्चुएशन, ट्रिपिंग, लो-वोल्टेज, हाई-वोल्टेज, बिजली कट आदि समस्या हल हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
समंदर से पकड़ी गई ड्रग्स की खेप, 7 कुंतल मेथामफेटामाइन यहां होनी थी सप्लाई; नौसेना ने पकड़े 8 विदेशी तस्कर
दिल्ली प्रदूषण: ट्रैफिक कम करने के लिए सरकारी कार्यालयों के लिए अलग-अलग समय तय, सीएम आतिशी का ऐलान
Live Aaj Mausam Ka AQI 15 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): प्रदूषण की चपेट में दिल्ली एनसीआर, एक्यूआई ने बढ़ाई चिंता; जानें अपने शहर का हाल
8 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों ने दफ्तर में ही MDNIY के साथ योग ब्रेक लेकर टेंशन को कहा Good Bye
तलाक-तलाक-तलाक! व्हाट्सएप पर पति ने भेजा मैसेज; महिला ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited