Patna To Ayodhya Trains: पटना से अयोध्या कैसे जाएं? ये रहीं बेस्ट ट्रेनें, यहां जानिए रूट और टाइमिंग
Patna To Ayodhya Trains: पटना से अयोध्या पहुंचने के लिए कई नियमित ट्रेनें आपके लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें भी संचालित करने का फैसला लिया है। आइये जानते हैं वो कौन सी गाड़ियां हैं, जिनसे आप आसानी से राम नगरी पहुंच सकते हैं।
अयोध्या पटना एक्सप्रेस ट्रेन
Patna Ayodhya Train: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं। देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या पहुंचने की लालसा लिए बैठे हैं। इसलिए भारतीय रेलवे ने बड़े प्रबंध किए हैं। खासकर, बिहार से अयोध्या आने के लिए 100 ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे के मुताबिक, 15 से 25 जनवरी के बीच 18 जोड़ी ट्रेनें अयोध्या से बिहार के प्रमुख स्टेशनों के लिए संचालित की जाएंगी। आइये जानते हैं वो कौन सी ट्रेनें हैं, जिनका टिकट लेकर आप आराम से प्रभु श्रीराम के दर्शन करने पहुंच सकते हैं।
फरक्का एक्सप्रेस
जैसे-जैसे मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नजदीक आता जा रहा है, वैसे पटना से अयोध्या की ओर जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग की मांग बढ़ती जा रही है। पटना और आस-पास के स्टेशनों से भी कई ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। गाड़ी संख्या (13483) फरक्का एक्सप्रेस जो पटना से सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और शाम 03 बजकर 06 मिनट पर अयोध्या पहुंच जाती है। यह ट्रेन सोम, बुध, गुरु, शनि को संचालित होती है।
इसके अलावा गाड़ी संख्या (13237) पटना कोटा एक्सप्रेस जो पटना से दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर संचालित होकर शाम 07 बजकर 42 मिनट पर अयोध्या पहुंचती है। यह गाड़ी मंगल, शनि, रवि को यात्रियों के लिए चलाई जाती है। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या (19166) साबरमती एक्सप्रेस भी अयोध्या के लिए बेहतर ट्रेन है। यह पटना के पास के सोनपुर स्टेशन से सुबह 08 बजकर 12 मिनट पर चलकर शाम 06 बजकर 14 मिनट पर अयोध्या पहुंचती है। यह ट्रेन आपको सोम, बुध, शनि को अयोध्या दर्शन के लिए ले जाएगी।
ग्वालियर-बरौनी मेल
वहीं, गाड़ी संख्या (11124) ग्वालियर-बरौनी मेल पटना के सोनपुर स्टेशन से रात 10 बजकर 50 मिनट पर चलकर दूसरे दिन सुबह 07 बजकर 08 मिनट पर मनकापुर पहुंचती है। इस स्टेशन से अयोध्या 28 किमी दूर है। यहां से यात्री बस, ऑटो या कैब से लेकर अयोध्या जा सकते हैं। यह ट्रेन प्रतिदिन चलती है। वहीं, गाड़ी संख्या (19054) मुज़फ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस पटना से 13 किमी दूर हाजीपुर स्टेशन से रात 09 बजकर 05 बजे पहुंचती है और यहां से खुलकर सुबह 05 बजकर 48 मिनट पर अयोध्या पहुंचती है। यह ट्रेन मात्र रविवार को संचालित होती है।
पाटलिपुत्र लखनऊ जं एक्सप्रेस
इसके अलावा गाड़ी संख्या (12529) पाटलिपुत्र लखनऊ जं एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से शाम 04 बजकर 30 मिनट पर चलकर रात 11 बजकर 50 मिनट पर गोंडा पहुंचती है। यहां से अयोध्या की दूरी मात्र 46 किमी है। यहां से आप प्राइवेट वाहनों के जरिए अयोध्या आसानी से पहुंच सकते हैं। इसी प्रकार 13019 बाघ एक्सप्रेस और 15083 छपरा फरीदाबाद एक्सप्रेस से भी आप राम नगरी पहुंच सकते हैं। इन सभी ट्रेनों का किराया सामान्य है, जिसे भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। इसके अलावा जल्द ही पटना से अयोध्या के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited