Patna To Ayodhya Trains: पटना से अयोध्या कैसे जाएं? ये रहीं बेस्ट ट्रेनें, यहां जानिए रूट और टाइमिंग

Patna To Ayodhya Trains: पटना से अयोध्या पहुंचने के लिए कई नियमित ट्रेनें आपके लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें भी संचालित करने का फैसला लिया है। आइये जानते हैं वो कौन सी गाड़ियां हैं, जिनसे आप आसानी से राम नगरी पहुंच सकते हैं।

अयोध्या पटना एक्सप्रेस ट्रेन

Patna Ayodhya Train: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं। देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या पहुंचने की लालसा लिए बैठे हैं। इसलिए भारतीय रेलवे ने बड़े प्रबंध किए हैं। खासकर, बिहार से अयोध्या आने के लिए 100 ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे के मुताबिक, 15 से 25 जनवरी के बीच 18 जोड़ी ट्रेनें अयोध्या से बिहार के प्रमुख स्टेशनों के लिए संचालित की जाएंगी। आइये जानते हैं वो कौन सी ट्रेनें हैं, जिनका टिकट लेकर आप आराम से प्रभु श्रीराम के दर्शन करने पहुंच सकते हैं।

फरक्का एक्सप्रेस

जैसे-जैसे मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नजदीक आता जा रहा है, वैसे पटना से अयोध्या की ओर जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग की मांग बढ़ती जा रही है। पटना और आस-पास के स्टेशनों से भी कई ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। गाड़ी संख्या (13483) फरक्का एक्सप्रेस जो पटना से सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और शाम 03 बजकर 06 मिनट पर अयोध्या पहुंच जाती है। यह ट्रेन सोम, बुध, गुरु, शनि को संचालित होती है।

इसके अलावा गाड़ी संख्या (13237) पटना कोटा एक्सप्रेस जो पटना से दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर संचालित होकर शाम 07 बजकर 42 मिनट पर अयोध्या पहुंचती है। यह गाड़ी मंगल, शनि, रवि को यात्रियों के लिए चलाई जाती है। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या (19166) साबरमती एक्सप्रेस भी अयोध्या के लिए बेहतर ट्रेन है। यह पटना के पास के सोनपुर स्टेशन से सुबह 08 बजकर 12 मिनट पर चलकर शाम 06 बजकर 14 मिनट पर अयोध्या पहुंचती है। यह ट्रेन आपको सोम, बुध, शनि को अयोध्या दर्शन के लिए ले जाएगी।

End Of Feed