Vande Bharat Express: पटना-न्यू जलपाईगुड़ी के यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, 17 से भरेगी फर्राटा, जानें पूरा शेड्यूल
पटना से न्यू जलपाईगुड़ी आने जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए से इन दो शहरों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करने जा रहे हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस
पटना: भारतीय रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है। जहां कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं वहीं, अब पटना से न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करने जा रहा है। इसकी सौगात यात्रियों को 17 दिसंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देशभर में एक साथ 10 वंदे भारत का 17 दिसंबर को उद्घाटन कर जनता को सौंपेंगे। कटिहार रेल डिविजन के वरीय अधिकारियों के अनुसार, एक-दो दिन के अंदर वंदे भारत की नई रैक पहुंच जाएगी।
कटिहार रेल डिविजन के लिए खुशखबरीऐसे में कटिहार और इसके आसपास के इलाके के रेल यात्रियों के लिए बड़े सुकून की बात है। न्यू जलपाईगुड़ी से किशनगंज,कटिहार होकर वंदे भारत एक्सप्रेस राजधानी पटना तक 17 दिसंबर से शुरू होने से राजधानी पटना आना जाना अब और भी आसानी होना वाला है। कटिहार रेल डिविजन के वरीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कटिहार रेल डिविजन को 17 दिसंबर को तैयार रहने के निर्देश मिले हैं। मंगलवार तक पटना एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस की नई रैक भी एनजेपी पहुंचने की बात सामने आ रही है। जैसा कि एनजेपी रेलवे स्टेशन कटिहार रेल डिविजन का हिस्सा है।
लोगों की डिमांड पर रेल मंत्री ने लगाई मुहरइस ट्रेन के संचालित होने की खबर से एनजेपी, किशनगंज, कटिहार और आसपास के इलाकों के लोग खुश हैं। इस ट्रेन की लंबे समय से मांग चल रही थी। लिहाजा, रेल मंत्री इस मांग को पूरा करते हुए सीमांचल वासियों को वंदे भारत के रूप में सौगात दी है। इसके संचालन से किशनगंज, कटिहार से पटना का सफर अब बहुत ही कम समय में तय किया जा सकेगा। किशनगंज, कटिहार, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर के साथ साथ पूर्णिया, अररिया जिले से आने जाने वाले भी इस ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
UP BY Election (upchunav) Results 2024: जानिए यूपी की सभी 9 सीटों का हाल, कौन जीता, किसे मिली निराशा
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में 15 राउंड की गिनती पूरी, RLD उम्मीदवार को 19 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर 19 राउंड की गिनती पूरी, करीब 50 हजार से ज्यादा मतों से निकले आगे; जीत तय
गुरुग्राम की तीन सबसे सस्ती मार्केट, विंटर शॉपिंग के लिए है बेस्ट
Khair Upchunav Result 2024 Live: अलीगढ़ की खैर सीट पर 22 राउंड की गिनती पूरी, भाजपा को करीब 32 हजार मतों की बढ़त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited