Patna Traffic Advisory: दुर्गा पूजा और दशहरा के चलते ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Patna Traffic Advisory: दुर्गा पूजा और दशहरा के मौके पर 9 से 11 अक्टूबर तक प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान कई रास्तों पर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। साथ ही कुछ मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

पटना में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी (सांकेतिक फोटो)

Patna Traffic Advisory: पटना में 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा मेले का आयोजन हो रहा है। इस दौरान कई सड़के बंद रहेंगी। साथ ही कई रूट पर बड़े वाहनों की नो एंट्री रहेगी। इस साल पटना में 389 बड़े पंडाल और हजार से भी ज्यादा छोटे पंडाल बनाए गए हैं। प्रशासन ने 9 से 11 अक्टूबर तक पटना आने-जाने वालों और पूजा पंडाल घूमने वालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इस दौरान आयकर गोलंबर से डाकबंगाल चौराहे की तरह वाहनों की एंट्री बंद रहेंगी। इसके अलावा भारी वाहन दीदारगंज की तरफ से पटना प्रवेश नहीं कर सकेंगे। 12 अक्टबूर को विसर्जन के दौरान भी कई रूट्स डायवर्ट किए गए हैं।

इन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन

  • नेहरू पथ से पटना जंक्शन और पुरानी न्यू बाईपास जाने वाले वाहन डाकबंगला नहीं जा सकेंगे।
  • अशोक राजपथ पर पश्चिमी दरवाजा से पूरब दरवाजा के बीच वाहन नहीं चलेंगे।
  • नाला रोड पर दिनकर गोलंबर से खजांची रोड पर वाहनों की एंट्री नहीं होगी।
  • हनुमान मंदिर से मछुआ टोली रास्ते पर भी वाहन नहीं जा सकेंगे।
  • सगुना इलाके में डुमरा चौकी और जगदेव पथ के नीचे से वाहनों के जाने पर रोक रहेगी।
  • डीएसपी ने सड़ पर वाहन खड़ा करने पर भी रोक लगाई है।
  • सड़क पर पार्क की गई गाड़ियों को चालान के साथ जब्त कर लिया जाएगा।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

  • 9 से 11 अक्टूबर तक खजांची रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इस दौरान खजांची रोड पर वाहन दूसरी ओर से चलेंगे।
  • करबिगहिया की ओर जाने वाले वाहन आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ होते हुए आर ब्लॉक और जीपीओ के रास्ते आगे जाएंगे।
  • नेहरू पथ से डाक बंगला होते हुए गांधी मैदान की ओर जाने वाले वाहन वोल्टॉस मोड़ से विद्यापति मार्ग और छज्जूबाग के रास्ते आगे जाएंगे।
End Of Feed