Patna Traffic Advisory: आज से पटना में बड़े वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक, जानें क्‍यों हुआ रूट डायवर्जन

Traffic Advisory In Patna: पटना में 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक सभी प्रकार के मालवाहक और सवारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, यह निर्णय दुर्गा, पूजा और दशहरा के मौके पर यातायात के प्रबंधन को लेकर किया गया है। इसके लिए NCC कैडेट्स को प्रशिक्षण भी दिया गया है।

Patna Traffic Advisory: आज से पटना में बड़े वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक, जानें क्‍यों हुआ रूट डायवर्जन (फाइल फोटो)

Heavy Vehicles Entry Ban In Patna: दुर्गा पूजा और दशहरा के मौके पर बिहार की राजधानी पटना में शनिवार से सभी प्रकार के मालवाहक और सवारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि त्यौहारों के मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) में बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। हालांकि, यह प्रतिबंध 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक जारी रहेगा। पूजा के मौके पर ट्रैफिक संचालने के लिए 700 NCC और 200 स्काउट एंड गाइड (Scout and Guide) इसके लिए मदद करेंगे। इनकी तैनाती पुलिस पदाधिकारियों की निगरानी में की जाएंगी। वहीं, इन लोगों को भीड़ वाले इलाके में तैनात किया जाएगा, ताकि परिस्थितयों पर नजर बनाए रखें।

NCC कैडेट्स को दिया प्रशिक्षण

वहीं, ट्रैफिक DSP द्वितीय अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया, जिसने इन कैडेट्स को वाहनों से ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराने का ट्रेनिंग दिया। बता दें दानापुर से अशोक राजपथ पर मालवाहक एवं सवारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। हालांकि, दानापुर कैंट से सगुना मोड़ होकर खगौल-दानापुर स्टेशन से आगे जा सकते हैं। वहीं, दानापुर से बिहटा की तरफ जाने वाली गाड़ियां नेउरा से बिहटा-आरा रोड से होकर जा सकेंगे।

ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

डाकबंगला से कोतवाली टी तक दोनों फ्लैंक में वाहन नहीं चलेंगे। भट्टाचार्या चौराहा, पटना जंक्शन एवं स्वामीनंद तिराहा की ओर से डाकबंगला जाने पर भी रोक रहेगा। कारगिल चौक से NIT मोड़ पर वाहनों का परिचालन होगा। गांधी चौक से गायघट तक एक तरफा रास्ता रहेगा। नेहरू पथ में हड़ताली चौक से पटना जंक्शन और पुरानी न्यू बाईपास जाने वाले छोटे वाहन आयकर गोलंबर से आगे नहीं जाएंगे।

End Of Feed