Patna Train Update: पटना से होकर चलने वाली 70 ट्रेनें रद्द, यह महत्वपूर्ण गाड़ियां भी शामिल
Train Cancelled From Patna: कोहरा बढ़ने के साथ ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। सुरक्षित यात्रा को लेकर रेलवे द्वारा लगातार अलग-अलग रूट की ट्रेनें रद्द की जा रहीं हैं। अब करीब 70 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इसमें पटना से बनारस और लखनऊ को जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।
पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस का परिचालन किया गया रद्द
मुख्य बातें
- कोहरे से बचाव को लेकर रद्द की गईं ट्रेनें, गाड़ियों में लगाया एंटी फॉग डिवाइस
- 70 ट्रेनों का परिचालन 28 फरवरी तक किया गया रद्द
- कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिन किए गए कम
Rail News: बढ़ते कोहरे का असर अब ट्रेनों के परिचालन पर ज्यादा पड़ने लगा है। पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के मद्देनजर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है। इतना ही नहीं एहतियातन ट्रेनों के इंजन में एंटी फॉग डिवाइस भी लगाया गया है। इससे चालकों को इंजन से 400 मीटर की दूरी पर सिग्नल की जानकारी मिल जाएगी। इस कारण दुर्घटना की आशंका कम हो जाएगी।
इंजन से 400 मीटर की दूरी पर सिग्नल की जानकारी मिलने पर चालक जरूरत के मुताबिक ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 80 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे कर देते हैं।
पटना-बनारस एक्सप्रेस भी रहेगी रद्दपूर्व मध्य रेल से रवाना होने और आने वाली 70 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 28 फरवरी तक रद्द किया गया है। पटना-बनारस एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अतिरिक्त कुछ ट्रेनों के परिचालन का दिन कम किया गया है। ट्रेनों के रद्द होने की सूचना रेलवे ने यात्रियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से दे दी है। इसके अतिरिक्त संबंधित रेलवे स्टेशनों पर भी नोटिस जारी कर दिया गया है।
कोहरे से लेट पहुंची संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेसकोहरे के कारण नई दिल्ली से चलकर पटना आने वाली कई ट्रेनें देर से पहुंच रहीं हैं। रविवार को भी नई दिल्ली से पटना स्टेशन आने वाली ट्रेन नंबर 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 35 मिनट देर से पहुंची। शनिवार को यह ट्रेन साढ़े तीन घंटे देर से पहुंची थी। इसके अतिरिक्त नई दिल्ली से आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस एक घंटे, मगध एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस चार-चार घंटे और फरक्का एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट से पटना जंक्शन पर पहुंची थी।
फ्लाइट भी हो रही लेटकोहरे का असर सिर्फ ट्रेनों के परिचालन पर नहीं, बल्कि फ्लाइट पर भी पड़ रहा है। पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट साढ़े चार घंटे तक देर से पहुंच रही है। शनिवार की शाम 4:20 बजे की जगह स्पाइस जेट की दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट एसजी 480 रात 8:51 मिनट पर पहुंची है। फ्लाइट 4 घंटे 31 मिनट देर से लैंड हुई। इसी तरह स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 481 शाम 5 बजे की जगह रात 9:35 बजे पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी। गो एयर की दिल्ली-पटना फ्लाइट शनिवार को रद्द कर दी गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited