Patna Weather Forecast: हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज, कुछ यूं करवट लेगा मौसम
Patna Weather Forecast: बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच नए साल का आगाज होगा। जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से राज्य में चल रही पछुआ हवाओं के कारण बिहार में पारा तेजी से गिरा है।
पटना सहित बिहार के कई जिलों में बढ़ेगा ठंड का कहर
बुधवार की सुबह बिहार के कई जिले घने कोहरे में डूबे रहे, जबकि अन्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। गया में राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, इसके बाद पटना में 10.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से छह डिग्री कम है।
पिछले एक सप्ताह से राज्य में चल रही पछुआ हवाओं के कारण बिहार में पारा तेजी से गिरा है। तेज धूप के कारण दिन में मौसम सामान्य रहा, हालांकि रात में राज्य को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है और अगले तीन दिन तक अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited