Patna Weather: उत्तराखंड की बर्फबारी ने बढ़ाई बिहार में ठंड, पटना का तापमान 14 डिग्री, ट्रेनों के परिचालन भी प्रभावित

Patna Weather Forecast: राजधानी पटना समेत बिहार के कई शहरों में अचानक ठंड बढ़ गई है। सुबह और शाम शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहता है। विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं रेल परिचालन भी प्रभावित हो रहा है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र

मुख्य बातें
  • सूबे में सीवान जिले का जीरादेई सबसे ठंडी जगह
  • न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस
  • पटना का तापमान 14 डिग्री, रात में और गिरेगा

Patna Weather News: उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी ने बिहार के मौसम में बदलाव ला दिया है। पटना समेत कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में सीवान जिले का जीरादेह इलाका सबसे ठंडा रहा है। यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं, पटना का तापमान 14 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। सुबह में तापमान 19 डिग्री और दोपहर में 22 डिग्री पहुंच गया था। रात में और तापमान गिरेगा। पिछले पांच दिनों से लगातार सुबह और शाम में घना कोहरा छा रहा है।

पटना में सुबह के समय में विजिबिलिटी 500 मीटर रही। जबकि पूर्णिया में 600 मीटर थी। इस वजह से ट्रेनों, विमानों और आम वाहनों का परिचालन बाधित हो रहा है। ट्रेनें आधा घंटे से लेकर 4-4 घंटे देर तक चल रही है। लंबे रूट की ट्रेनें विशेषकर देर से चल रहीं हैं। मंगलवार सुबह संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 7:15 की जगह सुबह 10:55 बजे पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंची है। सोमवार की सुबह भी यह ट्रेन 80 मिनट देर से पहुंची थी।

राजधानी एक्सप्रेस तक देर से पहुंची

End Of Feed