Floating Jetties: पटना को 13 जनवरी को मिलेगी 5 फ्लोटिंग जेटी, पर्यटकों की नाव को मिलेगा स्थाई ठहराव

Patna Floating Jetties Project: राजधानी में एक बार फिर जल परिवहन पर जोर दिया जा रहा है। पिछले सात-आठ महीनों से इस दिशा में नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब फ्लोटिंग जेटी का निर्माण चल रहा है। शहर के गंगा घाटों पर फ्लोटिंग जेटी बनाया जाएगा। इसका शिलान्यास जल्द ही प्रधानमंत्री करेंगे। इससे पर्यटन के अलावा किसानों एवं व्यापारियों को भी काफी फायदा एवं सहूलियत होगी।

patna floting jetty

पटना में बनेगा इस तरह का फ्लोटिंग जेटी (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बिहार में बनाए जाने हैं 21 फ्लोटिंग जेटी
  • 13 जनवरी को प्रधानमंत्री करेंगे निर्माण कार्य का शिलान्यास
  • पटना में दीघा, नकटा दियारा, पानापुर एवं बाढ़ में बनेगा फ्लोटिंग जेटी

Patna News: बिहार में जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए 21 फ्लोटिंग जेट बनाए जाने हैं। इनमें से आधा दर्जन से अधिक जेट पटना शहर स्थित अलग-अलग घाटों पर बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को फ्लोटिंग जेट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। जल मार्ग विकास प्रोजेक्ट दो सह अर्थ गंगा योजना के तहत यह जेटी बनाए जाने हैं। इनका निर्माण गंगा में विकसित राष्ट्रीय जल मार्ग संख्या पर होना है। पटना में दीघा घाट, नकटा दियारा, बाढ़, पानापुर घाट पर जेटी का निर्माण किया जाना है। इन जेटी पर गंगा में परिचालित होने वाली बड़ी एवं छोटी नावों को सुरक्षित ठहराव मिलेगा।

इस बारे में भारतीय अंतरदेशीय जल मार्ग प्राधिकरण का कहना है कि काशी स्थित बंदरगाह से विदेशी यात्रियों को लेकर राष्ट्रीय जल मार्ग संख्या एक की गंगा और राष्ट्रीय जल मार्ग संख्या दो से जुड़े ब्रह्मपुर के रास्ते काशी से असम के डिब्रूगढ़ तक गंगा विलास क्रूज का परिचालन नियमित होना है। सितंबर से यह नियमित परिचालित होगा।

पहले चरण में बनेंगे पांच फ्लोटिंग जेटी

भारतीय अंतरदेशीय जल मार्ग प्राधिकरण का कहना है कि पहले चरण में पांच फ्लोटिंग जेटी बनाए जाएंगे। हाई डेंटी पोलीएथिलीन (एचडीपीई) का जेटी बनाया जाएगा। पानी में तैरने वाले इस जेटी से किसानों, मछुआरों, असंगठित उत्पादन इकाई, लघु उद्योग से जुड़े लोगों और हरी सब्जी, सामान, वाहन की आसानी से नाव से ढुलाई हो सकेगा। फ्लोटिंग जेटी पर सभी तरह की नाव आकर रुक सकेगी। गंगा नदी के रास्ते काफी आसानी से नाव के माध्यम से सामान की ढुलाई एवं लोगों की आवाजाही सुनिश्चित हो जाएगी।

जेटी के पास के ऊंचे स्थल पर रहेंगी यह सुविधाएं

पटना समेत बिहार के अन्य हिस्सों में बनने वाले इस जेटी के पास स्थित ऊंचे स्थल पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। इसके अतिरिक्त व्यापारियों एवं आम लोगों के लिए वेटिंग रूम, पेयजल, शौचालय, सोलर लाइट, टिकट घर आदि बनाए जाएंगे। ताकि नाव के माध्यम से सफर करने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं हो। इन चीजों के निर्माण की रूपरेखा तैयार की जा रही है। पहले फ्लोटिंग जेटी बनाया जाएगा। इसके बाद अन्य चीजों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। हालांकि प्राधिकरण ने यह तय नहीं किया है कि पटना के किस घाट पर पहले फ्लोटिंग जेटी का निर्माण शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited