Female Fraud Arrested: महिला ने पटना में सोना बेचने के नाम पर लोगों से की एक करोड़ से ज्यादा की ठगी

Patna Police: राजस्थान की एक महिला पटना में बड़ी ठगी के मामले में गिरफ्तार की गई है। वहीं उसका साथी एवं रिश्ते में दामाद चकमा देकर भाग निकला। दोनों सोने का झूमर बेचने का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। महिला के पास से पुलिस ने मोती एवं अन्य चीज बरामद की है। सास और दामाद पटना में छह महीने से लोगों के साथ ठगी कर रहे थे।

सोना बेचने के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार।

मुख्य बातें
  • महिला के कब्जे से 3 किलो का सोना जैसा दिखने वाला मोतियों का झूमर बरामद
  • महिला का पुरुष साथी भाग निकला, रिश्ते में है दामाद
  • गिरफ्तार देयाली देवी राजस्थान के जालौर जिले के रतनपुर की है रहने वाली

Patna News: राजस्थान निवासी एक महिला ने अपने दामाद के साथ मिलकर राजधानी में एक दर्जन से अधिक लोगों से एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है। महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका दामाद भाग निकला। पुलिस ने महिला से तीन किलो से अधिक वजन का सोने जैसा दिखने वाला मोतियों के तीन झूमर, सोने की असली मोती बरामद की है। दरअसल, गिरफ्तार देयाली देवी और उसका दामाद सराय मोहल्ले के व्यापारी गोपाल के पास पहुंचे थे। यहां सोना दिखाकर उसे बेचने की बात कही।

संबंधित खबरें

गोपाल को इस गिरोह के बारे में पहले से जानकारी थी। उसने दोनों को रुपए देने की बात कही और बातों में फंसाया। दूसरी ओर इनकी ठगी का शिकार हो चुके अपने दोस्त लालजी चौधरी को बुलाया। इन दोनों ने मिलकर दोनों को पकड़ लिया, लेकिन महिला का दामाद चकमा देकर भाग गया। महिला राजस्थान के जालौर जिले के रतनपुर की रहने वाली है।

संबंधित खबरें

चांदी के असली सिक्के को कम दाम में बेचकर झांसे में लेते थेइन दोनों की ठगी के शिकार हो चुके लोगों का आरोप है कि दोनों आरोपी पहले चांदी के असली सिक्के को कम दाम में बेचकर लोगों को झांसे में लेते थे। फिर बातचीत बढ़ाकर घुलमिल जाते थे। इसके बाद सोने का झूमर बेचने की बात कहते थे। भरोसा जीतने के लिए असली सोने के मोती देते थे और सोनार से उसकी जांच कराने के लिए कहते थे। जांच में सोना असली पाया जाता था। वहीं झूमर में लगे मोती और असली मोती के रंग, कटिंग, डिजाइन और वजन एक जैसे दिखते थे। ऐसे में किसी को शक नहीं होता था। सौदा तय होने पर दोनों दुकानदार का फोन नंबर लेकर और रुपए का इंतजाम करने के लिए कहकर चले जाते थे। चार-पांच दिन बाद नकली सोने का झूमर बेचकर दुकानदार को लाखों रुपए का चूना लगाकर फरार हो जाते थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed