Pesticides Detector Device: पटना के 16 साल के अमित की डिवाइस बताएगी आपकी सब्जी और फल में है कितना केमिकल
Patna Amit Pesticides Detector Device: राजधानी का एक हुनरमंद बेटा सामने आया है। इसने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिससे फल और सब्जी में केमिकल की मात्रा पता चल जाएगी। इस डिवाइस को बनाने वाले अमित कुमार है। फिलहाल आम लोगों के लिए यह डिवाइस बाजार में उपलब्ध नहीं हो सकेगी, लेकिन निकटतम भविष्य में लोग इसका उपयोग कर अपनी सेहत को खतरनाक केमिकल से बचा सकेंगे।
अपनी डिवाइस के साथ अमित कुमार
- अभी डिवाइस का प्रोटोटाइप हुआ है तैयार
- मार्केट रिसर्च के बाद तैयार होगा प्रोडक्ट
- डिवाइस बनाने में 700-800 रुपए हुए खर्च
अमित ने सर्वे के दौरान कई सैंपल्स इकट्ठा किए। फिर आईसीएमआर गए। वहां मालूम हुआ की पेस्टीसाइड के डिटेक्शन के लिए गैस क्रोमैटोग्राफी मेथड है, लेकिन ये मेथर्ड डिटेक्शन के लिए दो से तीन दिन समय लेता है। फिर अमित ने ऐसी डिवाइस बनाने की सोची जो 10-15 सेकंड में यह रिपोर्ट दे की फल-सब्जी में कितनी मात्रा में केमिकल है।
एनडीवीआई टेक्नोलॉजी पर बनी है डिवाइसअमित की यह डिवाइस एनडीवीआई टेक्नोलॉजी पर बना है। इसमें इंफ्रा रेड और रेड एलईडी का प्रयोग हुआ है। डिवाइस में सेंयर लगा है, जिसके सामने कोई फल या सब्जी रखने पर उसमें कीटनाशक की मात्रा बता देता है। एलईडी से प्रकाश को फल पर दिया जाता है। फल से परावर्तित किरणें एलडीआर के माध्यम से आती है। एलडीआर से मिलने वाले आउटपुट सामने स्क्रीन पर एक वैल्यू के रूप में दिखता है। यह वैल्यू दिखने में 10-15 सेकंड लगता है। इस वैल्यू को स्केल से मिलाया जाता है।
हर फल-सब्जी को होता है अलग एनडीवीआई इंडेक्स
बता दें हर फल और सब्जी का एनडीवीआई इंडेक्स अलग होता है। इसके आधार पर इस प्रक्रिया की जांच को चेक किया जाता है। स्केल को बनाने के लिए अमित ने आर्गेनिक तरीके से उपजाए गए फल और बाजार में मौजूद फल को लिया। इन दोनों फलों की जांच कर एक स्केल बनाया। लाइट जो रिफ्लेक्ट करके फल से वापस आता है, उसको एनडीवीआई फॉर्मूले में डालकर वैल्यू बनाया और उस वैल्यू से यह स्केल बनाया, जो बताता है कि फल या सब्जी कितना सेहतमंद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद
शामली में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में इनामी बदमाश समेत 4 ढेर
फरीदाबाद में भतीजी से रेप के दोषी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
Bihar Weather Today: बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की दोहरी मार, डेहरी में 6 डिग्री रहा पारा, जानें कल के मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited