Patna Junction Route: जा रहे हैं पटना जंक्शन तो ध्यान दें, अब इन वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री, मिलेगी जाम से निजात

Patna Traffic Diversion: राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सड़क में लग रहे भीषण जाम से निजात के लिए विशेष तरह के वाहनों की एंट्री पटना जंक्शन की ओर बंद कर दी गई है। इनके लिए रूट निर्धारित कर दिया गया है। तीन पहिया इन वाहनों की वजह से हर पटना जंक्शन वाले रास्ते में जाम लग रहा था। इन वाहनों के वसूले जा रहे किराए को लेकर अभियान चलाया जाएगा।

patna junction

पटना जंक्शन नहीं आ सकेंगे ई-रिक्शा

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पटना मेट्रो लाइन निर्माण एवं जाम को देखते हुए लिया निर्णय
  • बिना परमिट वाले ई-रिक्शा कोतवाली टी से डाकबंगला चौराहा होकर पटना जंक्शन जा सकेंगे
  • गांधी मैदान की ओर जाने वाले ई-रिक्शे डाकबंगला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे

Patna News: पटना मेट्रो लाइन निर्माण को देखते हुए कोतवाली टी से डाकबंगला चौराहा होकर पटना जंक्शन तक अब बिना परमिट वाले ई-रिक्शा नहीं जाएंगे। बेली रोड से पटना जंक्शन जाने वाला ई-रिक्शे को कोतवाली टी से ही बुद्ध मार्ग की तरफ मोड़ दिया जाएगा। ई-रिक्शा सवार बुद्ध मार्ग होकर पटना जंक्शन की ओर जा पाएंगे, लेकिन गांधी मैदान की ओर जाने वाले ई-रिक्शे को डाकबंगला चौराहे की तरफ जाने की इजाजत नहीं है।

बता दें पटना जंक्शन रूट पर लगातार भीषण जाम लग रहा है। इसकी शिकायतों को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में यह बदलाव किया गया है। इसके साथ ही ऑटो और ई-रिक्शे पर सवार यात्रियों से हो रहे लगातार लूटपाट को लेकर अब पुलिस सख्त हो गई है। जल्द ही पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चलाएगी।

वाहन की अगली सीट पर यात्री नहीं बैठा सकेंगे

ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है कि ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक अगली सीट पर सवारी नहीं बैठेंगे। अगर, ऐसा करते हुए पकड़े जाएंगे तो उन से जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अतिरिक्त ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का लाइसेंस, वाहन संबंधित कागजात की भी जांच की जाएगी। इतना ही नहीं परमिट एरिया से बाहर वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर वाहन का परमिट भी रद्द कर गाड़ी जब्त कर ली जाएगी।

नाबालिग चालकों पर दिया जाएगा ध्यान

अधिकारियों ने सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश जारी किया है ऑटो स्टैंड के पास अराजक तत्वों का जमावड़े नहीं लगे। इसके अतिरिक्त नाबालिग वाहन चालकों पर भी विशेष नजर रखें। ताकि उन्हें वाहन चलाने से रोका जाएगा। इससे सड़क दुर्घटना की संख्या में कमी आएगी। इन वाहन के मालिकों पर जुर्माना भी लगाएं। ताकि अगली बार वह अपना वाहन किसी नाबालिग को चलाने के लिए नहीं दे।

अशोक राजपथ पर सबसे अधिक लग रहा जाम

पटना मेट्रो का निर्माण कार्य अशोक राजपथ पर चल रहा है। इस सड़क पर पिछले छह महीनों से अंडरग्राउंड मेट्रो का काम चल रहा है, जिस वजह से सड़क संकीर्ण हो गई है। जबकि वाहनों का दबाव कम नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय और पटना मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (पीएमसीएच) होने की वजह से सड़क पर सुबह से देर रात तक जाम लगा रहता है। इस जाम के कारण अशोक राजपथ से पटना जंक्शन तक की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited