Patna Junction Route: जा रहे हैं पटना जंक्शन तो ध्यान दें, अब इन वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री, मिलेगी जाम से निजात

Patna Traffic Diversion: राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सड़क में लग रहे भीषण जाम से निजात के लिए विशेष तरह के वाहनों की एंट्री पटना जंक्शन की ओर बंद कर दी गई है। इनके लिए रूट निर्धारित कर दिया गया है। तीन पहिया इन वाहनों की वजह से हर पटना जंक्शन वाले रास्ते में जाम लग रहा था। इन वाहनों के वसूले जा रहे किराए को लेकर अभियान चलाया जाएगा।

पटना जंक्शन नहीं आ सकेंगे ई-रिक्शा

मुख्य बातें
  • पटना मेट्रो लाइन निर्माण एवं जाम को देखते हुए लिया निर्णय
  • बिना परमिट वाले ई-रिक्शा कोतवाली टी से डाकबंगला चौराहा होकर पटना जंक्शन जा सकेंगे
  • गांधी मैदान की ओर जाने वाले ई-रिक्शे डाकबंगला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे


Patna News: पटना मेट्रो लाइन निर्माण को देखते हुए कोतवाली टी से डाकबंगला चौराहा होकर पटना जंक्शन तक अब बिना परमिट वाले ई-रिक्शा नहीं जाएंगे। बेली रोड से पटना जंक्शन जाने वाला ई-रिक्शे को कोतवाली टी से ही बुद्ध मार्ग की तरफ मोड़ दिया जाएगा। ई-रिक्शा सवार बुद्ध मार्ग होकर पटना जंक्शन की ओर जा पाएंगे, लेकिन गांधी मैदान की ओर जाने वाले ई-रिक्शे को डाकबंगला चौराहे की तरफ जाने की इजाजत नहीं है।

बता दें पटना जंक्शन रूट पर लगातार भीषण जाम लग रहा है। इसकी शिकायतों को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में यह बदलाव किया गया है। इसके साथ ही ऑटो और ई-रिक्शे पर सवार यात्रियों से हो रहे लगातार लूटपाट को लेकर अब पुलिस सख्त हो गई है। जल्द ही पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चलाएगी।

वाहन की अगली सीट पर यात्री नहीं बैठा सकेंगे

End Of Feed