Video: रेलवे ट्रैक पर फंस गई JCB, तभी दोनों तरफ से आती दिखी ट्रेन; फिर ग्रामीणों ने ऐसे टाला बड़ा हादसा
बिहार के पटना गया रेलवे ट्रैक पर एक जेसीबी मशीन रास्ता पार करते हुए ट्रैक पर फंस गई। उसी समय दोनों तरह से ट्रेन आ रही थी। लेकिन तभी ग्रामीणों ने अपने समझ और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टाला। जानें कैसे-
बिहार में रेलवे ट्रेक पर फंसी जेसीबी
Patna: बिहार में पटना गया रेलवे ट्रैक पर जेसीबी मशीन फंस गई। जहां बुधवार को जहानाबाद जिले के मखदुमपुर वनावर कोटेश्वर नाथ धाम मुससी हॉल्ट पर एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। इस रेल हादसा से बचने के लिए काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। दरसअल, पटना गया रेलवे ट्रैक पर एक जेसीबी मशीन खराब होने के कारण फंस गई, जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद भी इसे जल्दी निकाला नहीं जा सका। तभी सामने से ट्रेन आती दिखी। लेकिन, स्थानीय लोगों के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
दोनों तरह से आर रही थी ट्रेन
रास्ता पार करते हुए जेसीबी मशीन ट्रैक पर फंस गई। वहीं इधर दोनों तरफ से ट्रेन आ रही थी। लेकिन, गनीमत ये रही कि समय रहते है ही ट्रेन रोका गया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। वहीं घंटो तक ट्रेन के रुके रहने के कारण ट्रेन में सवार यात्री काफी परेशान दिखे। लोगों ने बताया कि घंटों बीत जाने के बाद प्रशासन आई फिर जेसीबी को निकाला गया।
रेलवे ट्रैक पर फंसी जेसीबी
इस दौरान गया की ओर से तेज रफ्तार से आ रहीं ट्रेन को देखर लोगों ने जाकर दूर से लाल गमछा लहराकर ट्रेन चालक को सिग्नल दिया। जिसके बाद ट्रेन चालक ने समय रहते ट्रेन को रोका और काफी कोशिशों के बाद रेलवे ट्रैक पर फंसी जेसीबी मशीन को ट्रैक से दूर किया गया।
दोनों तरफ से आ रही थी ट्रेन
इस घटना को लेकर आसपास रहने वाले लोगों को कहना है कि बनाबार हॉल्ट के पास रेलवे क्रॉसिंग से जेसीबी रेल पटरी क्रॉस करते समय जेसीबी रेल की पटरी पर फंस गई। जिसके बाद काफी कोशिशों के बाद भी उसे नहीं निकाला जा सका। जिसके बाद इसे निकालने के लिए दूसरी जेसीबी को भी लाया गया। लेकिन, इसे निकालने में काफी देरी हो रही थी।
इस तरह हटाया गया जेसीबी
इस घटना के बीच ही गया की और से ट्रेन आती दिखी। जिसके बाद लोगों ने ट्रेन चालक सिग्नल दिया और ट्रेन को रोका गया। इससे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया था। जिसके बाद बड़ी मशक्कत से रेलवे ट्रैक से जीसीबी को हटाया गया है और फिर से ट्रेन का परिचालन हो सका। इस तरह स्थानीय लोगों ने एक बड़ा हादसे को होने से टाला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited