मधुबनी से बिहार को सौगात देंगे PM मोदी, 3 नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी; यहां देखें कार्यक्रम शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के दौरे पर होंगे। मधुबनी में जनसभा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अपने दौरे के दौरान पीएम बिहार को तीन नई ट्रेनों के साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

PM Modi Bihar program Schedule

बिहार में पीएम मोदी (फाइल फोटो)

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी आने वाले हैं। उनके आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कई अन्य मंत्रियों और नेताओं के साथ यहां पहुंचे। प्रधानमंत्री मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि पीएम मोदी के आगमन से मिथिला क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बातचीत की। अपने दौरे के दौरान पीएम कई नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

बिहार को इन चीजों की मिलेगी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के लिए एक नई वंदे भारत और 2 अमृत अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा सुपौल-पिपरा नई रेल लाइन और हसनपुर-बिथान नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही खगड़िया-अलौली नई रेल लाइन, ललितग्राम बायपास लाइन और लहरियासराय लाइट आरओबी को जनता को समर्पित करेंगे। पीएम सहरसा-दिल्ली- अमृतसर और सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।

इसी क्रम में उन्होंने झंझारपुर भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर संगठनात्मक स्तर पर तैयारियों की चर्चा की। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी रविवार को मधुबनी पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आगामी 24 अप्रैल को बिदेश्वर स्थान, मधुबनी में होने वाली प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज मधुबनी में आयोजित मधुबनी एवं दरभंगा जिले के मंत्री, सांसद, विधायक तथा प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ शामिल हुआ। इसमें जनसभा को ऐतिहासिक बनाने से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

उन्होंने दावा किया कि मिथिला एक ऐतिहासिक जनसभा का साक्षी बनेगा। इस जनसभा में मधुबनी तथा आसपास के 13 जिलों के लोग पहुंचेंगे। भाजपा नेताओं के मुताबिक, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में आयोजित ‘पंचायती राज दिवस’ समारोह में भाग लेंगे और इस मौके पर एक रैली को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वह विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited