Bihar: बगहा में अवैध शराब की छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, झड़प में दो पुलिसकर्मी समेत एक युवती घायल
पश्चिमी चंपारण के बगहा में स्थित एक गांव में अवैध शराब की छापेमारी के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस के दो कर्मी घायल हो गए। साथ ही एक युवती के घायल होने की भी खबर सामने आई है।

बगहा में अवैध शराब की छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला
Bihar: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में पब्लिक और पुलिस के बीच झड़प का एक मामला सामने आया है। इस झड़प में एक पुलिसकर्मी समेत महिला के घायल होने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब की सूचना मिलने पर बगहा के ढठिया गांव में छापेमारी के लिए पहुंची। इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा उत्पादन विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया है। इस घटना में पुलिस के दो जवान घायल हो गए। एक युवती भी घायल हुई है। साथ ही पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवती के नाम के खून आने बवाल मचा है।
पुलिसकर्मियों पर क्यों गुस्साए ग्रामीण
जानकारी के अनुसार, बगहा उत्पाद विभाग की टीम को ढठिया गांव में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया। बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस की टीम गांव में पहुंची ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच सुपनेखा नाम की युवती की मां कोशीला देवी ने पुलिस पर आरोप लगाया और कहा कि उनकी बेटी की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की। पुलिस की पिटाई से बेटी की नाक बुरी तरह से कट गई और खून आने लगा। लड़की की नाक से खून निकलता देख गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की टीम को घेर लिया और उन पर जमकर पथराव किया गया। इस दौरान पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह घटना के संबंध में कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाए आरोपों की जांच की जाएगी। साथ ही घायल पुलिसकर्मियों के आवेदन पर हमला करने वाले लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग, पायलटों की सूझबूझ से मेडिकल स्टॉफ की जान बची

आज का मौसम, 17 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: मौसम के बदलाव का सिलसिला जारी; पहाड़ी इलाकों में बादलों की मौजूदगी, बिहार के 33 जिलों में अलर्ट

दिल्ली के यात्रियों के लिए खुशखबरी, सड़क पर उतरेंगी 1000 नई ई-बसें; जानें किन रूटों पर करेंगी सफर आसान

180 की रफ्तार से दौड़ाई BMW, डंपर से टकराया; अटल सेतु पर रियल एस्टेट एजेंट के बेटे की मौत

अफजल गुरु के साथ अन्याय हुआ! Mumbai Airport-ताज होटल को बम से उड़ा देंगे; मुंबई पुलिस को मिला धमकी भरा Email
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited