बिहार में RJD विधायक के भाई के घर पहुंची पुलिस, छापेमारी में हथियार सहित नोट गिनने की मशीन बरामद

पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर जानलेवा हमले के आरोपी पिंकू यादव के ठिकाने पर गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन बंदूक, नोट गिनने की मशीन सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं।

फाइल फोटो।

बिहार की राजधानी पटना में एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर जानलेवा हमले के आरोपी पिंकू यादव के घर पर गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी की। इस छापेमारी में तीन बंदूक, नोट गिनने की मशीन सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। पिंकू यादव राजद विधायक रीतलाल यादव का भाई बताया जा रहा है।

कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि खगौल थाना कांड संख्या 284/24 में कोर्ट से वारंट लेकर पुलिस की टीम ने पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के कोथमा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में अवैध हथियार, कैश और फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट सहित नोट गिनने की एक मशीन भी बरामद की गई है।

कई ठिकानों पर छापेमारी

दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के कोथमा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है। अभी छापेमारी लगातार चल रही है। इसके ठिकानों से कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं।

End Of Feed