BPSC अभ्यर्थियों को सड़क से हटाने के लिए पुलिस ने जमकर चलाईं लाठियां, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल
BPSC Aspirants Protest: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पुन: बीपीएससी परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। प्रशांत किशोर रविवार की शाम बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे और विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया।
बीपीएससी बिहार लाठीचार्ज
BPSC Aspirants Protest: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पुन: बीपीएससी परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। दरअसल, बीपीएससी अभ्यर्थी नीतीश कुमार का आवास घेरने के लिए जा रहे थे, लेकिन बैरिकेट लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की गई। हालांकि, बैरिकेट तोड़कर छात्र आगे बढ़ गए।
जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाईं और ठंड के मौसम में वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार पुन: परीक्षा कराए जाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में गांधी मैदान में अभ्यर्थियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।
अभ्यर्थियों को मिला PK का साथ
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने बीपीएससी अभ्यर्थियों को अपना समर्थन दिया। प्रशांत किशोर रविवार की शाम बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे और विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। साथ ही उन्होंने बिहार सरकार द्वारा बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ किए जा रहे व्यवहार की निंदा की।
यह भी पढ़ें: बिहार सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए छात्रों पर लाठीचार्ज करवाया, राहुल का नीतीश पर निशाना
बिहार सरकार पर लोकतंत्र को 'लाठी-तंत्र' में बदलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने छात्रों के सार्वजनिक स्थानों पर विरोध करने के अधिकार पर जोर दिया। इस बीच, पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी के अभ्यर्थी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।
क्या कुछ बोले प्रशांत किशोर
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "हम विरोध प्रदर्शन करने नहीं जा रहे हैं। छात्र वहां बैठे हैं, हम उनसे मिलने जा रहे हैं। गांधी मैदान एक सार्वजनिक स्थान है, लोग वहां हर दिन जाते हैं। अगर छात्रों के पास कोई जगह नहीं है, तो वे किसी सार्वजनिक स्थान पर जाएंगे। मुझे नहीं पता कि सरकार ने इसे अपनी प्रतिष्ठा का सवाल क्यों बना लिया है। कहीं न कहीं वे खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और अगर यहां के छात्रों को अपनी बात कहने का अधिकार नहीं है तो यह 'लाठीतंत्र' बन रहा है... इसलिए हम छात्रों के साथ हैं।
इससे पहले, शनिवार को दिल्ली पुलिस ने पटना में BPSC उम्मीदवारों पर लाठीचार्ज के खिलाफ बिहार भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के सदस्यों को हिरासत में लिया। पटना में प्रदर्शनकारी छात्र 13 दिसंबर को हुई बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited