BPSC अभ्यर्थियों को सड़क से हटाने के लिए पुलिस ने जमकर चलाईं लाठियां, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल

BPSC Aspirants Protest: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पुन: बीपीएससी परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। प्रशांत किशोर रविवार की शाम बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे और विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया।

बीपीएससी बिहार लाठीचार्ज

BPSC Aspirants Protest: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पुन: बीपीएससी परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। दरअसल, बीपीएससी अभ्यर्थी नीतीश कुमार का आवास घेरने के लिए जा रहे थे, लेकिन बैरिकेट लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की गई। हालांकि, बैरिकेट तोड़कर छात्र आगे बढ़ गए।

जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाईं और ठंड के मौसम में वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार पुन: परीक्षा कराए जाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में गांधी मैदान में अभ्यर्थियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।

अभ्यर्थियों को मिला PK का साथ

जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने बीपीएससी अभ्यर्थियों को अपना समर्थन दिया। प्रशांत किशोर रविवार की शाम बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे और विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। साथ ही उन्होंने बिहार सरकार द्वारा बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ किए जा रहे व्यवहार की निंदा की।

End Of Feed