Bihar: पांचवें चरण में लालू और रामविलास की सियासी विरासत पर लगेगी 'मुहर', क्या बन रहे समीकरण?

बिहार में पांचवें चरण में होने वाले मतदान में लालू प्रसाद यादव और रामविलास पासवान की सियासी विरासद दांव पर है। पांचवे चरण की वोटिंग में दोनों नेताओं के पुत्र अलग-अलग सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जो अपने पिता के राजनीतिक विरासत को आगे ले जा रहे हैं।

चिराग पासवान और रोहिणी अचार्य।

Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूं तो बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, लेकिन लोगों की नजर सारण और हाजीपुर लेाकसभा क्षेत्रों पर होगी, जहां मतदाता बिहार की राजनीति के दो दिग्गज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक रहे स्वर्गीय रामविलास पासवान की सियासत की विरासत पर फैसला करेंगे।

हाजीपुर से चिराग तो सारण से रोहिणी

इस चुनाव में लालू प्रसाद के परिवार की परंपरागत सीट समझे जाने वाले सारण से लालू की विरासत संभालने के लिए विपक्षी दल के महागठबंधन ने उनकी बेटी रोहिणी आचार्य को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, एनडीए ने हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से लोजपा संस्थापक के पुत्र चिराग पासवान को अपना प्रत्याशी बनाया है।

रामविलास की कर्मभूमि रही हाजीपुर

हाजीपुर क्षेत्र रामविलास की कर्मभूमि रही है। यहां से वे रिकॉर्ड मतों से जीतकर गिनीज बुक में नाम भी दर्ज करवा चुके हैं। इस सीट पर सामाजिक आधार हो या वोट बैंक की राजनीति, देश के मुद्दे हों या राज्य के मुद्दे, मतदाताओं ने अधिकतर मौकों पर रामविलास पासवान को ही समर्थन दिया है।

End Of Feed