बिहार की राजनीतिक बिसात पर शह-मात खेलेंगे लालू-नीतीश के बेटे! निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज
बिहार की राजनीति में लाल प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत यादव के भी राजनीति में कदम रखने की अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि वह जल्द ही जेडीयू में शामिल होकर पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे।

निशांत कुमार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार में यह अटकलें तेज हैं। जी हां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीतिक एंट्री को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। विशेषतौर पर होली के बाद JDU दफ्तर के बाहर निशांत के पोस्टर लगने से इन अटकलों को हवा मिली है। अगर अकटलें सही साबित होती हैं तो अब नीतीश कुमार नहीं, उनके बेटे निशांत को तेजस्वी यादव की चुनौती से निपटना होगा।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी लगातार CM नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। मुख्यमंत्री की याददाश्त को लेकर भी तेजस्वी कई बार करार हमला कर चुके हैं। अगर नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीतिक लॉन्चिंग होती है तो ऐसे में तेजस्वी को भी अपनी हमले की दिशा बदलनी पड़ सकती है। क्योंकि होली के बाद अचानक निशांत की राजनीतिक लॉन्चिंग की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।
ये भी पढ़ें - एक अनोखी दुकान, जहां लड्डू गोपाल की मूर्ति ही है मालिक और कैशियर
होली के दिन भी रिश्तेदारों और JDU नेताओं के साथ उनकी निशांत की तस्वीरें सामने आई थीं। इस बीच बिहार की राजनीति को समझने वाले जानकारों का मानना है कि निशांत की ट्री में भले ही कुछ देर हो सकती है, लेकिन तैयारियों ने तो जोर पकड़ ही लिया है।
जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि है, वह सीधे निशांत को पार्टी की बागडोर तो नहीं थमाएंगे। माना जा रहा है कि वह अपने करीबी नेताओं को निशांत की लॉन्चिंग की जिम्मेदारी जरूर सौंप सकते हैं।
इधर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह का तो यहां तक कहना है कि निशांत राजनीति में कदम रख चुके हैं। दूसरी तरफ निशांत के रिश्तेदार भी उनकी राजनीतिक एंट्री के समर्थन में दिख रहे हैं। उनकी मौसी और मामा का कहना है कि निशांत राजनीति में आते हैं तो अच्छा ही होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Nagpur Violence: 'दंगाइयों पर होगी कड़ी कार्रवाई, संपत्तियां होंगी कुर्क'; CM फडणवीस बोले- अब तक 104 गिरफ्तार

Nagpur Violence: 38 वर्षीय इरफान अंसारी की मौत; हिंसा के दौरान हुआ था घायल

कुरुक्षेत्र में चल रहे महायज्ञ के दौरान बवाल; गोली चलने से मची अफरा-तफरी, दो घायल; पुलिस ने संभाला मोर्चा

पंजाब में HRTC की 4 बसों पर हमला, भिंडरावाला समर्थकों ने बस के शीशे तोड़ लिखा- खालिस्तान

Noida: बढ़ेगा नोएडा प्राधिकरण का बजट, 8000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited