पत्रकार की हत्या पर जब घिरे तो बोले सीएम नीतीश- बिहार में नहीं है अपराध; भड़की भाजपा

Political Uproar On Bihar Crime: बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के चलते भाजपा नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि कानून कहीं न कहीं सरकार के हाथ से निकल चुका है। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में अपराध नहीं है।

Nitish Kumar Vs BJP: 'बिहार में अपराध नहीं है...' ये प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया में हुई पत्रकार की हत्या के बाद दी है। भाजपा ने राज्य में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर जब सरकार पर सवाल उठाया तो सीएम नीतीश ने कहा कि 'कहां आपराधिक घटना घट रही है, कौन कह रहा है? कोई आपराधिक घटना नहीं है, कितना कम है...'

संबंधित खबरें

पत्रकार की हत्या के बाद शुरू हुई जुबानी जंग

संबंधित खबरें

अररिया के रानीगंज के एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर विमल कुमार यादव की आज सुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने सुबह सुबह उनके घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज देकर बाहर बुलाया और जैसे ही घर का दरवाजा खुला, बदमाशों ने गोलियों से उसे भून डाला। वारदात रानीगंज थाना क्षेत्र बेलसरा के हीरो शोरूम के पीछे स्थित घर की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed