Bihar: बिहार में गरीबों को रोजगार के लिए सरकार देगी मदद, नीतीश कैबिनेट की घोषणा-मिलेंगे 2-2 लाख

Bihar: बिहार में गरीब परिवारों को रोजगार के लिए सरकार दो-दो लाख रुपए देगी। यह राशि तीन किश्तों में लाभुकों को दिया जाएगा। बिहार मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इसकी स्वीकृति दे दी।

बिहार में गरीब परिवारों को मिलेगा 2-2 लाख रुपए

Bihar: बिहार में नीतीश सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा दांव चल दिया है। बिहार सरकार ने घोषणा की है कि वो गरीबों को रोजगार के लिए सरकार मदद देगा। नीतीश कैबिनेट ने घोषणा की है कि वो गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपये देगी। जिससे रोजगार शुरू किया जा सकेगा।

तीन किश्तों में मिलेगी राशि

बिहार में गरीब परिवारों को रोजगार के लिए सरकार दो-दो लाख रुपए देगी। यह राशि तीन किश्तों में लाभुकों को दिया जाएगा। बिहार मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इसकी स्वीकृति दे दी। इसके तहत बिहार में चिन्हित 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों के एक-एक सदस्य को दो-दो लाख रुपए सहायता राशि के रूप में मिलेंगे। यह सभी वर्गों के लोगों को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जातीय गणना के बाद ही गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की थी।

End Of Feed