पटना में तेजस्वी यादव के खिलाफ लगा पोस्टर, तस्वीर के साथ लिखा- चारा चोर फलस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने जब से बिहार में डिप्टी सीएम के सरकारी बंगले को खाली किया है, तब से यहां सियासत गरमा गई है। पटना में दो पोस्टर सामने आए हैं। जिसकी कैप्शन में तेजस्वी यादव को टोंटी चोर और लालू यादव को चारा लिखा है। अभी तक पता नहीं चला है कि ये पोस्टर किसने लगवाएं हैं।
पटना में लगा पोस्टर
Poster Against Tejashwi Yadav: बिहार में डिप्टी सीएम के सरकारी आवास को लेकर सियासत तेज हो गई है। ताजा घटना पटना से सामने आई है। जहां तेजस्वी यादव और लालू यादव के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर दो पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें से एक पोस्टर में तेजस्वी यादव को टोंटी चोर तो वहीं लालू यादव को चारा चोर बताया गया है। दूसरे पोस्टर की कैप्शन में चारा चोर फलस्वी यादव लिखा है। लेकिन यह पोस्टर किसके द्वारा लगाया गया है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
तेजस्वी यादव पर बीजेपी का आरोप
तेजस्वी यादव जब डिप्टी सीएम बने थे, तब उन्हें यह सरकारी आवास अलॉट किया गया था। लेकिन महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद भी इसे खाली नहीं किया था। जिसको लेकर भवन निर्माण विभाग की ओर से नोटिस दिया गया। बीते शनिवार को तेजस्वी यादव ने इस बंगले को खाली किया है। जिसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव बंगला खाली करते समय यहां का सामान भी साथ लेकर चले गए।
बीजेपी मेरी इमेज खराब करना चाहीत है- तेजस्वी
इस मामले में तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। वे मंगलवार को दुबंई टूर से लौटकर पटना पहुंचे थे। पटना में उन्होंने कहा कि ये लोग घबराहट में तेजस्वी की इमेज को खराब करना चाहते हैं। अगर वे दोषी है तो भवन निर्माण क्यों खामोश है, उसको बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने आरोप लगाया है, उन्होंने गलत बोला है। आरोप लगाने वाले सभी को देखा है। इनका प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है। अपने वकीलों से बात की है, उन्हें जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited