Patna: बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे प्रशांत किशोर, प्रदर्शनकारी बच्चों से मिलकर कही ये बात
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि बात करने आया हूं। पीके कहा, शनिवार दोपहर 12 बजे तक का समय सरकार को दिया गया था कि वह प्रदर्शनकारी बच्चों से आकर मिले।



प्रशांत किशोर ने बीपीएससी अभ्यर्थियों से की मुलाकात।
Prashant Kishore joins BPSC Aspirants: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन और उनकी मांग का मामला गरमाता जा रहा है। इस बीच शनिवार दोपहर का अल्टीमेटम पूरा हो जाने के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर धरने पर बैठे छात्रों से मिलने गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे।
BPSC के अभ्यर्थियों के साथ धरने में शामिल हुए पीके
बिहार के पटना में जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों के साथ शामिल हुए जो 70वीं BPSC परीक्षा की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद क्या बोले प्रशांत किशोर?
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर कहते हैं, "...सबने मिलकर तय किया है कि बिहार के बच्चों के भविष्य के लिए...कल सभी छात्र, सभी युवा, अपने भविष्य की चिंता करने वाले लोग गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के नीचे एक साथ बैठेंगे और मिलकर योजना तय की जाएगी कि बिहार के छात्रों का भविष्य कैसे बचाया जा सकता है...ये पूरा आंदोलन छात्रों का है, इसका नेतृत्व छात्र ही करेंगे...बिहार लोकतंत्र की जननी है, कोई नीतीश कुमार, कोई नेता इसे लाठीतंत्र नहीं बना सकता..."
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से चर्चा की दौरान कहा, "शनिवार दोपहर 12 बजे तक का समय सरकार को दिया गया था कि वह प्रदर्शनकारी बच्चों से आकर मिले। अभी मैं इनसे उनका विचार जानने आया हूं कि उनका मंतव्य क्या है। यहां कोई जुलूस मार्च नहीं है, मैं सिर्फ बच्चों से बात करने आया हूं।"
पीके ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा था एक पत्र
इससे पहले जन सुराज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा था जिसमें कहा गया था, "स्वयं परीक्षार्थियों के प्रतिनिधिमंडल से बात करें और उनकी मांगों पर न्यायसंगत निर्णय लें। अगर 28 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे तक वह परीक्षार्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं करते हैं और कोई उचित समाधान नहीं निकालते हैं तो जन सुराज, छात्रों के इस आंदोलन में पूरी तरह से सहयोग करेगा और परीक्षार्थियों को लेकर जन सुराज, मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचेगा।"
दरअसल, 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था। बीपीएससी ने दावा किया कि ऐसी अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्व थे। हालांकि, बीपीएससी ने बापू परिसर में आयोजित परीक्षा रद्द कर दी और फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है। छात्र पूरी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हुए हैं।
दूसरी तरफ, बीपीएससी ने साफ कर दिया है कि अन्य केंद्रों में परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी। बीपीएससी परीक्षा को लेकर सियासत भी गर्म है। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी धरना स्थल पहुंचकर छात्रों का समर्थन कर चुके हैं। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर बिहार बंद की घोषणा की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
बिलासपुर गोलीकांड की छानबीन के लिए SIT गठित, पूर्व कांग्रेस विधायक को हमलावरों ने मारी थी गोली
Moradabad: इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, देखते ही देखते वाहन जलकर राख, सामने आया विस्फोट का वीडियो
पीलीभीत में किशोर की निर्मम हत्या, 6 टुकड़ों में मिला शव, आपसी रंजिश बनी मौत की वजह
Kashi News: होली के बाद काशी में मनता है 'बुढ़वा मंगल', गीत, गुलाल और खुशियों से सराबोर होती है शिवनगरी
Delhi: खूनी खेल में बदला छोटा सा विवाद, शराब की बोतल से किया सिर पर वार, हत्या के मामले में दो गिरफ्तार
Bihar Elections: पवन सिंह की पत्नी इस सीट से लड़ेंगी चुनाव; बोलीं- 'रिश्ते में निकालना पड़ता है समय'
WPL Champion 2025: आखिरी ओवर के रोमांच में दिल्ली को हराकर मुंबई ने जीता WPL 2025 का खिताब
जुमे की नमाज के दौरान मदरसे में बम विस्फोट, गूंज उठा पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा; मौलवी की हुई मौत
इलेक्ट्रॉनिक्स बनने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर: MEITY सचिव
Hockey Award 2024: सविता और हरमनप्रीत को हॉकी इंडिया वर्ष 2024 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited