Kartik Purnima: पटना में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान की तैयारी, गंगा में की गई बैरिकेडिंग

बिहार की राजधानी पटना में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं के स्नान को लेकर तैयारी की गई है। प्रशासन ने गंगा किनारे बैरिकेडिंग की गई है। कांर्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

ganga file photo

फाइल फोटो।

Patna News: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा और दूसरी नदियों में स्नान के लिए आने वाले लोगों को देखते हुए जिलाधिकारी डा चंद्रशेखर सिंह ने आपदा प्रबंधन के मानकों के अनुरूप व्यवस्था करने निर्देश दिया है। इसके लिए सभी अंचलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है। अकसर ऐसा देखा जाता है कि एक-दो दिन पहले से ही लोग स्नान के लिए गंगा और अन्य नदियों के घाटों पर आने लगते हैं, इससे काफी भीड़ हो जाती है। ऐसे में दुर्घटना, आपदा से बचाव और रोकथाम के साथ ही किसी भी विषम स्थिति से निपटने के लिए सभी एसडीओ, एसडीपीओ और अंचल अधिकारियों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।

गंगा घाटों पर तैनात रहेंगे गोताखोर और नाविक

सभी सीओ को 14 से 15 नवंबर को स्नान की खत्म होने तक नदियों पूर्व तालाबों के घाटों पर नाव, नाविक और गोताखोरों को तैनात रखने और लगातार निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक को सिविल बोलेंटियरों की प्रतिनियुक्ति करनी है। इस दोरान गंगा सहित अन्य नदियों में निजी नाय का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। दीघा घाट से गायघाट तक एनडीआरएफ को तीन मोटरबोट, डीप गोताखोरों एवं अन्य आवश्यक संसाधनों के साथ प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से किया गया है।

जिलाधिकारी ने काम का लिया जायजा

इस दौरान एडीएम विधि-व्यवस्था को विशेष सतर्कता के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी घाटों पर पीने योग्य पानी, अस्थायी शौचालय, फायर ब्रिगेड की गाड़ी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी संबंधित अधिकारियों को दी गई है। आइजीआइएमएस, पीए‌मसीएच, एनए‌मसीएच और गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में बेहतर व्यवस्था के साथ सतर्क रहने का अनुरोध किया गया है।

स्नान करने वालों की उमड़ेगी भीड़

शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा है। इस दौरान गंगा में स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ेगी। गुरुवार मध्य रात्रि से ही स्नान करने वालों की भीड़ गंगा घाटों आने लगेगी। जिसे ध्यान में रखते हुए पटना नगर निगम गंगा किनारे वैरिकेडिंग और लाइटिंग की व्यवस्था करा रहा है। पाटलिपुत्र अंचल पाटीपुल घाट, मीनार घाट, दीघा 93 घाट, दीघा 87 घंट और दीधा 83 घाट, बासधाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेंदू घाट पर गंगा स्नान की व्यवस्था की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited