पटना से देवघर आकर बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के आसानी से कर पायेंगे दर्शन, 'वंदे भारत ट्रेन' चलाने की तैयारी
पटना से देवघर में बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। ये ट्रेन खासतौर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयार की जा रही है। पटना से देवघर जाकर पूजा करने के बाद श्रद्धालु इसी ट्रेन में एक ही दिन पटना वापस लौट पाएंगे।
पटना से देवघर का सफर होगा आसान
Patna News: झारखंड में स्थित देवघर एक महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थस्थल है। यहां भगवान शिव का बैद्यनाथ मंदिर है, जो 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है। इतना ही नहीं देवघर में तारापीठ भी है, जो 51 शक्तिपीठों में से एक है। इसलिए इस स्थान का महत्व भी अधिक है। देवघर जाकर पूजा-पाठ करने वाले श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधा देने के लिए पटना से देवघर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। ये ट्रेन विशेषकर बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की पूजा करने वाले भक्तों के लिए सुविधाजनक साबित होगी। ट्रेन के स्टॉपेज, रूट और शेड्यूल तक श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए तैयार किया गया है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं -
पटना से देवघर जाना होगा आसान
जानकारी के लिए बता दें कि पटना से देवघर के लिए वंदे भारत ट्रेन भागलपुर होते हुए चलाई जाएगी। साथ ही सुल्तानगंज में गंगाजल भरकर श्रद्धालु देवघर की यात्रा कर सकेंगे। देवघर में पूजा-अर्चना करने के बाद यात्री इसी ट्रेन से वापस पटना लौट सकेंगे। भागलपुर के डीएम के मुताबिक इस ट्रेन को चलाने की तैयारी की जा रही है।
सुल्तानगंज से भर सकेंगे गंगाजल
देवघर जाने वाले श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगाजल भी भर सकते हैं और देवघर की यात्रा कर सकते हैं। दरअसल पटना से देवघर की वंदे भारत ट्रेन सुल्तानगंज में 30 मिनट के लिए रुकेगी। यहां ट्रेन को 30 मिनट रोकने का उद्देश्य ही गंगाजल भरना है। श्रद्धालु स्टेशन पर उतरकर गंगाजल भर सकेंगे और आगे की यात्री सुविधाओं के साथ कर सेकेंगे।
देवघर में पूजा कर उसी दिन लौट सकेंगे श्रद्धालु
जानकारी के लिए बता दें कि पटना से सुल्तानगंज और भागलपुर होते हुए ट्रेन देवघर पहुंचेंगी। ट्रेन में यात्रा करने वाले श्रद्धालु बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद उसी दिन तीन घंटे के बाद इसी इसी ट्रेन से वापस भी आ सकते हैं। इसका अर्थ है कि श्रद्धालु एक ही दिन में यात्रा के साथ पूरा भी कर सकेंगे और उन्हें किसी परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
पटना-देवघर वंदे भारत ट्रेन की तैयारी तेज
भागलपुर में आयोजित विक्रमशिला महोत्सव के उद्घाटन के दौरान डीएम ने पटना से देवघर के लिए शुरू होने वंदे भारत ट्रेन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसके परिचालन को लेकर तैयारी की जा रही है। रेलवे मंत्रालय, मालदा डिवीजन और बिहार सरकार के पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया गया है। इतना ही नहीं महोत्सव के दौरान डीएम ने बताया कि इसमें जो समस्या है वो सुल्तानगंज यार्ड की है। इस यार्ड को बनाने की तैयारी की जा रही है लेकिन कई अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही इसका निपटान किया जाएगा और पटना से देवघर के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
लापरवाही.. बहराइच में टूर पर गए स्कूली बच्चे खतरनाक जंगल में फंसे, ऐसे बचाई गई जान
Bihar Weather: बिहार में जल्द बदलेगा मौसम, इस दिन बारिश के आसार, तापमान गिरने से बढ़ेगी ठंड
आज का मौसम, 22 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, राजस्थान में कोल्ड वेव, तो पंजाब-हरियाणा में जारी कोहरे का अलर्ट
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कोहरे और शीतलहर का अटैक, बारिश से गिरेगा तापमान, जानें आगामी दिनों में मौसम का हाल
दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले कौन? पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited