गुंडे, बाउंसर की जगह नहीं हैं अस्पताल, पूर्णिया में कानून के दायरे में काम करें डॉक्टर; पप्पू यादव ने चेताया

बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने राजनीतिक पर्दे के पीछे सक्रिय तथाकथित डॉक्टर माफिया के खिलाफ तंज कसा है। उन्होंने कहा-पूर्णिया में कई ऐसे नर्सिंग होम संचालित हैं, जहां मरीजों के साथ अन्याय हो रहा है।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव

बिहार: पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से जनता का विश्वास जीतने में कामयाब रहे पप्पू यादव ने आम जनमानस के हितों के लिए आवाज उठानी शुरू कर दी है। जीत से गदगद नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने आयोजित एक सभा में मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि मैं पूर्णिया में कुछ ऐसे डॉक्टरों को जानता हूं जो माफिया का काम करते हैं। उन्होंने कहा मैं चुनाव से पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं कि ऐसे डॉक्टरों से कभी वोट नहीं मांगूंगा जो माफिया हैं और राजनीति में सक्रिय हैं। मैं ऐसे नर्सिंग होम के खिलाफ हूं जो सरकारी नियमों के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं और नियम के विपरीत जाकर आम लोगों को गुमराह करते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां इलाज के नाम पर मरीजों को लूटते हैं।
मरीजों को लूटा जा रहा- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने आगे कहा कि मैं डॉक्टरों की इज्जत करता हूं, लेकिन डॉक्टरी पेशे से जुड़े तथाकथित माफिया डॉक्टर से निवेदन कर चुका हूं कि अस्पतालों में बाउंसर और गुंडे न रखें। मरीजों के तीमारदारों को बेवजह न पीटा जाए और न ही सताया जाए। यहां कई पैथोलॉजी के माध्यम से गलत रिपोर्ट तैयार कर बेवजह मरीजों को भर्ती कराकर लूटा जा रहा है। ऐसे डॉक्टरों को सुधार करने के लिए मैंने कहा है। आगे उन्होंने कहा मैं कानून और न्याय की रक्षा के लिए आया हूं और सभी को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता में है।

नीतीश-चंद्रबाबू नायडू गांधीवादी- पप्पू यादव

वहीं, लोकसभा चुनाव और सरकार बनाने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार कुमार और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने हमेशा गांधीवादी विचारधारा के साथ काम किया है, वे अंबेडकरवादी और धर्मनिरपेक्ष हैं। उन्होंने हमेशा सामाजिक न्याय की बात की है। लिहाजा, मुझे उम्मीद है कि अगर वे लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे तो लोगों को उन पर बहुत गर्व होगा। मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा। भले ही एनडीए गठबंधन सरकार बनाए, लेकिन नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होंगे।
End Of Feed