Bihar: नीतीश राज में परीक्षा नहीं, महागठबंधन की रैली है जरूरी! पूर्णिया यूनिवर्सिटी की परीक्षा स्थगित
गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के पूर्णिया में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं महागठबंधन की रैली को सीएम नीतीश और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे। महागठबंधन की रैली में कांग्रेस के साथ लेफ्ट पार्टियां भी शामिल होंगी।
परीक्षा नहीं, रैली है जरूरी!
- आज बिहार में BJP की रैली Vs महागठबंधन की रैली, किसान मजदूर समागम को संबोधित करेंगे शाह
- पूर्णिया में होने जा रही महागठबंधन की रैली, रैली में CM नीतीश और डिप्टी CM तेजस्वी लेंगे हिस्सा
- महागठबंधन की रैली में कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी भी होंगी शामिल
बिहार में जारी राजनीतिक उठा-पटक के बीच आज BJP और महागठबंधन की बड़ी रैली होने जा रही। BJP की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तो महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संभालेंगे। गृह मंत्री शाह आज पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर और पटना में रैली करेंगे तो वहीं पूर्णिया में महागठबंधन की रैली होने जा रही है जिसे सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी संबोधित करेंगे। महागठबंधन की रैली के चलते पूर्णिया विश्वविद्यालय का (Purnea University) आज होने वाला एग्जाम रद्द कर दिया गया है जिसे लेकर सरकार सवालों के घेरे में है। गौर करने वाली बात ये है कि रामचरितमानस को जहरीला ग्रंथ बताने वाले चंद्रशेखर ही बिहार के शिक्षा मंत्री हैं और अब परीक्षा के कैंसिल होने पर वह भी विपक्ष के निशाने पर हैं।
रैली के लिए सरकार ने कैंसिल की परीक्षासीमांचल के पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की रैली के लिए परीक्षाएँ भी कैंसिल कर दी गई हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने बकायदा नॉटिफ़िकेशन निकालकर स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब ये परीक्षा 15 मार्च को होगी। बता दें कि आज परीक्षा ग्रेजुएशन पार्ट-2 की होनी थी शुक्रवार को आदेश जारी कर यूनिवर्सिटी ने ये जानकारी दी है। बीजेपी अब इस मामले को लेकर हमलावर हो गई है और सरकार के इस रैली पर निशाने साध रही है। बीजेपी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि 'महागठबंधन पूर्णिया की अपनी रैली को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एवं शिक्षण संस्थानों पर दबाव डालकर परीक्षाएं तक स्थगित करवा रही है। बिहार सरकार ने अपने सरकार में शामिल गठबंधन दलों की रैली को सफल बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों तक को स्वागत में और भीड़ जुटाने में लगा दिया है।'
हरमंदिर पटना साहिब जाएंगे शाहभाजपा के प्रमुख रणनीतिकार शाह के बिहार दौरे की शुरुआत वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से होगी जहां सार्वजनिक सभा है पटना में वह किसान मजदूर समागम को संबोधित करेंगे बिहार में गृह मंत्री का शाम को तख्त हरमंदिर पटना साहिब जाने और वहां अरदास करने का भी कार्यक्रम है। शाह के रैली स्थल से 400 किलोमीटर से कुछ अधिक दूर पूर्णिया में महागठबंधन की रैली है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हिस्सा लेंगे। इसमें महागठबंधन के कांग्रेस और वाम दल जैसे सहयोगी भी शामिल होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Delhi Weather: लो आ गई सर्दी..! दिल्ली में मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
Delhi Pollution: सड़कों से हटा दो वाहन! खतरनाक प्रदूषण कहीं न ले ले जान; इन गाड़ियों पर प्रतिबंध
दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, 384 पहुंचा राजधानी का एक्यूआई, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, शीतलहर को लेकर जानें अपने शहर का हाल
पैदल यात्रा पर निकले धीरेंद्र शास्त्री, जानें कहां जा रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited