बिहार में 50 ग्राम रेडियो एक्टिव पदार्थ जब्त, इंटरनेशनल बाजार में 850 करोड़ कीमत

बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने 50 ग्राम रेडियो एक्टिव पदार्थ जब्त किया है। इसकी कीमत 850 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इसका प्रयोग कहां होने वाला था।

सांकेतिक फोटो।

बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से शुक्रवार को पुलिस ने 50 ग्राम रेडियो एक्टिव पदार्थ जब्त किया, जिसके कैलिफोर्नियम होने का संदेह है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 850 करोड़ कीमत

पुलिस के मुताबिक, बरामद कैलिफोर्नियम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 850 करोड़ रुपए आंकी गई है। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की तलाशी के क्रम में यह पदार्थ जब्त किया गया है। पुलिस इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

End Of Feed