बिहार में 50 ग्राम रेडियो एक्टिव पदार्थ जब्त, इंटरनेशनल बाजार में 850 करोड़ कीमत
बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने 50 ग्राम रेडियो एक्टिव पदार्थ जब्त किया है। इसकी कीमत 850 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इसका प्रयोग कहां होने वाला था।
सांकेतिक फोटो।
बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से शुक्रवार को पुलिस ने 50 ग्राम रेडियो एक्टिव पदार्थ जब्त किया, जिसके कैलिफोर्नियम होने का संदेह है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 850 करोड़ कीमत
पुलिस के मुताबिक, बरामद कैलिफोर्नियम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 850 करोड़ रुपए आंकी गई है। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की तलाशी के क्रम में यह पदार्थ जब्त किया गया है। पुलिस इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
गुजरात से लाया गया था
उन्होंने बताया कि जब्त पदार्थ के कैलिफोर्नियम होने का संदेह है। जब्त रेडियोएक्टिव पदार्थ की जांच आईआईटी मद्रास से कराने के लिए संपर्क किया गया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इसे गुजरात से तस्करी कर लाया जा रहा था। तस्कर इसका इस्तेमाल किस रूप में करने वाले थे, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग निवासी छोटेलाल प्रसाद, गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक निवासी चंदन गुप्ता और मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर मठिया निवासी चंदन राम शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांडिचेरी पुलिस से भी इस संबंध में संपर्क किया गया है। कई स्रोतों पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर इस पदार्थ की कीमत लगभग 850 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited