जहरीली शराब कांड के बाद छपरा में छापेमारी, जदयू नेता के घर से मिली देसी और विदेशी शराब, एक महिला हिरासत में

जहरीली शराब कांड के बाद बिहार पुलिस और आबकारी विभाग छपरा में छापेमारी कर रही है। इस दौरान जदयू नेता के घर से देसी और विदेशी खराब बरामद हुई है। एक महिला को हिरासत में लिया गया है।

जहरीली शराब से मौत के बाद हो रही है छपरा में छापेमारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के सारण जिले के छपरा में जहरीली शराब हुई मौतें ने राज्य का सियासी पारा चढ़ा दिया है। विपक्षी बीजेपी ने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद नीतीश सरकार ने हरकत में आई। धरपकड़, छापेमारी अभियान तेज कर दिया। इसी सिलसिले में छापेमारी के दौरान छपरा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जदयू नेता के मढ़ौरा स्थित घर से शराब बरामद की। कामेश्वर जदयू के राज्य परिषद सदस्य हैं। राजनेता के स्वामित्व वाले किराए के घर में देसी और विदेशी ब्रांडों की शराब पाई गई। हालांकि जेडीयू नेता अपने मढ़ौरा आवास पर नहीं रहते हैं। इस मकान में किराएदार के रूप में सरोज महतो और उसकी पत्नी रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक छापेमारी के बाद पुलिस ने घर की एक महिला को हिरासत में लिया गया है।

बिहार एक ड्राई स्टेट है यानी यहां शराब बंदी कानून लागू है। शराब पीना और बेचना दोनों पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद हाल ही में राज्य में जहरीली शराब पीने से 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा। जो शराब पीएगा, वो मरेगा ही। यहां तक कि उनकी पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इतनी बड़ी मात्रा में जहरीली शराब कहां से आई।

End Of Feed