होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bullet Train: बिहार में शुरू हुआ जमीन अधिग्रहण का काम! 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटना होकर निकलेगी बुलेट ट्रेन

बिहार के पांच जिलों से होते हुए गुजरने वाली बुलेट ट्रेन के लिए रेलवे ने जमीन चिह्नित कर ली है। प्रदेश में इसके लिए 260 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। जिसकी DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बनाने का निर्देश दिया गया है।

bihar bullet train work startedbihar bullet train work startedbihar bullet train work started

बिहार में बुलेट ट्रेन का काम हुआ शुरू

जिस बुलेट ट्रेन की चर्चा दशकों से देश में हो रही है, वो जल्द ही बिहार में भी दौड़ने वाली है। रेलवे ने इसके लिए राज्य में काम शुरू कर दिया है। बिहार के पांच जिलों में 260 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक तैयार करने के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। यह प्रोजेक्ट वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का हिस्सा है। जिसकी लंबाई लगभग 800 किलोमीटर होने वाली है। बहुत जल्द नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) इस परियोजना के लिए एजेंसी का चयन करेगी।

इन जिलों में बनेगा ट्रैक

बिहार में रेलवे ने बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए पांच जिलों में 260 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। पटना, बक्सर, आरा, जहानाबाद और गया वो पांच जिले हैं जहां से बुलेट ट्रेन को गुजारने की तैयारी चल रही है। जिसकी DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बनाने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

दो चरणों में पूरा होगा काम

वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की इस परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, आरा, बक्सर, पटना और गया से हावड़ा तक एलिवेटेड ट्रैक तैयार किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में दिल्ली से वाराणसी तक का निर्माण कार्य होगा।

End Of Feed