पटना महावीर मंदिर में रामनवमी पर होगा खास आयोजन, तैयार हो रहे 20 हजार किलो लड्डू

पटना के महावीर मंदिर में 20 हजार किलो लड्डू तैयार किए जा रहे हैं। रामनवमी के दिन सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ड्रोन के माध्यम से पुष्पवर्षा कराई जाएगी।

पटना का महावीर मंदिर (क्रेडिट-https://www.instagram.com/mahavirmandirpatna/)

Patna News: रामनवमी को लेकर पूरे देश में धूम है। श्रद्धालु जोर-शोर और उत्साह से इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। पटना के महावीर मंदिर में भी रामनवमी पूजा के आयोजन की खास तैयारियां की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बार महावीर मंदिर में ड्रोन से पुष्प वर्षा की योजना है। मंदिर के तीनों शिखरों और पूरे परिसर में फूलों की बारिश की जाएगी।
मंदिर के न्यास सचिव आचार्य किशोर कुणाल के मुताबिक 30 मार्च को रामनवमी के दिन मंदिर परिसर में ड्रोन के माध्यम से पुष्पवर्षा होगी। सुबह दस बजे यह पुष्पवर्षा शुरू होगी, जो दोपहर दो बजे तक होती रहेगी। इस दौरान मंदिर के शिखरों, ध्वजों, बाल रूप में राम पर फूलों बारिश की जाएगी।

मंदिर के अनुष्ठानों का होगा लाइव प्रसारण

महावीर मंदिर के न्यास सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया, रामनवरी के दिन मंदिर में पूजा अर्चना, ध्वज परिवर्तन,जन्मोत्सव, आरती व प्रसाद वितरण होगा। इसका मंदिर के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। मंदिर के मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 10 बजे से पूजा शुरू हो जाएगी।
End Of Feed