Republic Day Celebration in Patna: पटना गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह को इन गेट से मिलेगी एंट्री, कार्डधारकों के लिए अलग‌ गेट

Patna Gandhi Maidan Entry: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गुरुवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुबह से ही बदली रहेगी। इसके अतिरिक्त गांधी मैदान में प्रवेश के नियमों में भी बदलाव किया गया है। आम लोग समारोह देखने के लिए दो गेटों से जा सकेंगे। वहीं, वीआईपी एवं छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अगल गेट से एंट्री निर्धारित की गई है। वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। समारोह समाप्त होने तक यह बदली हुई व्यवस्था लागू रहेगी।

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था। सांकेतिक तस्वीर

मुख्य बातें
  • गांधी मैदान सुबह 9 बजे फहराया जाएगा तिरंगा झंडा
  • गांधी की ओर जाने वाले मार्ग पर नहीं चलेंगे वाहन
  • समारोह देखने के लिए आम लोग गेट नंबर 6,7 से जा सकेंगे

Patna News: शहर स्थित गांधी मैदान में गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह होगा। ऐसे में शहर में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। फ्रेजर रोड की पश्चिमी लेन यानी डाकबंगला चौराहे से गांधी मैदान स्थित चिल्ड्रेन पार्क तक वाहन नहीं चलेंगे। गांधी मैदान की ओर आने वाले किसी भी मार्ग पर वाहन परिचालित नहीं किए जाएंगे। सुबह 7 बजे से ट्रैफिक डायवर्सन लागू रहेगा। गणतंत्र दिवस समारोह समाप्त होने के बाद यह खत्म हो जाएगा। बता दें राज्यपाल फागू चौहान सुबह 9 बजे गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

संबंधित खबरें

गांधी मैदान मेहमानों की एंट्री सुबह 8.30 बजे तक हो सकेगी। एसबीआई के सामने वाले गेट नंबर 1 से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री का कारकेड प्रवेश करेगा। आम लोग गेट नंबर 6 और 7 से प्रवेश करेंगे। महिलाओं के लिए गेट नंबर 12 और 13 खुला रहेगा। वहीं, गेट नंबर 2,3 और 4 से विद्यार्थी प्रवेश कर सकेंगे। रंगीन कार्ड को गाड़ी के सामने शीशे पर चिपकाना जरूरी है। वाहनों का पार्किंग स्थल भी चिह्नित हुआ है।

संबंधित खबरें

गेट नंबर 10 से इनकी होगी एंट्रीगांधी मैदान के गेट नंबर 10 से दर्जनों लोगों को प्रवेश मिलेगा। इनमें ई-कार्ड राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित लोग, मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, मंत्री, सांसद, रिटायर आईएएस-आईपीएस, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, डीजीपी, सभी आयोगों के अध्यक्ष, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, आयुक्त स्तर के अधिकारी, उप सचिव, अवर सचिव, एडीएम, प्राचार्य, सीनियर एडीएम, एएसपी, एसडीपीओ, सैनिक पदाधिकारी आदि शामिल हैं। वहीं, आम लोगों को दो साल बाद इस समारोह में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। आम लोगों की सुरक्षा जांच होगी, तब उन्हें एंट्री दी जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed