Republic Day Celebration in Patna: पटना गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह को इन गेट से मिलेगी एंट्री, कार्डधारकों के लिए अलग गेट
Patna Gandhi Maidan Entry: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गुरुवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुबह से ही बदली रहेगी। इसके अतिरिक्त गांधी मैदान में प्रवेश के नियमों में भी बदलाव किया गया है। आम लोग समारोह देखने के लिए दो गेटों से जा सकेंगे। वहीं, वीआईपी एवं छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अगल गेट से एंट्री निर्धारित की गई है। वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। समारोह समाप्त होने तक यह बदली हुई व्यवस्था लागू रहेगी।
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था। सांकेतिक तस्वीर
- गांधी मैदान सुबह 9 बजे फहराया जाएगा तिरंगा झंडा
- गांधी की ओर जाने वाले मार्ग पर नहीं चलेंगे वाहन
- समारोह देखने के लिए आम लोग गेट नंबर 6,7 से जा सकेंगे
गांधी मैदान मेहमानों की एंट्री सुबह 8.30 बजे तक हो सकेगी। एसबीआई के सामने वाले गेट नंबर 1 से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री का कारकेड प्रवेश करेगा। आम लोग गेट नंबर 6 और 7 से प्रवेश करेंगे। महिलाओं के लिए गेट नंबर 12 और 13 खुला रहेगा। वहीं, गेट नंबर 2,3 और 4 से विद्यार्थी प्रवेश कर सकेंगे। रंगीन कार्ड को गाड़ी के सामने शीशे पर चिपकाना जरूरी है। वाहनों का पार्किंग स्थल भी चिह्नित हुआ है।
गेट नंबर 10 से इनकी होगी एंट्रीगांधी मैदान के गेट नंबर 10 से दर्जनों लोगों को प्रवेश मिलेगा। इनमें ई-कार्ड राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित लोग, मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, मंत्री, सांसद, रिटायर आईएएस-आईपीएस, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, डीजीपी, सभी आयोगों के अध्यक्ष, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, आयुक्त स्तर के अधिकारी, उप सचिव, अवर सचिव, एडीएम, प्राचार्य, सीनियर एडीएम, एएसपी, एसडीपीओ, सैनिक पदाधिकारी आदि शामिल हैं। वहीं, आम लोगों को दो साल बाद इस समारोह में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। आम लोगों की सुरक्षा जांच होगी, तब उन्हें एंट्री दी जाएगी।
चार अस्थाई अस्पताल होगी व्यवस्थागणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर चार अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था की गई है। एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, गार्डिनर रोड अस्पताल एवं अन्य अस्पताल आपात स्थिति को लेकर अलर्ट मोड पर रहेंगे। जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने गांधी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा लिया है।
इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहनगुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह तक आर ब्लॉक गोलंबर से इनकम टैक्स गोलंबर तक वाहन नहीं चलेंगे। बेली रोड पर डुमरा चौकी से भट्टाचार्य चौराहा तक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध है। पुलिस लाइन तिराहा से गांधी मैदान या बुद्ध मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर रोक है। बिस्कोमान के पास बैंक कॉलोनी से गांधी मैदान की ओर वाहन नहीं चलेंगे। अशोक राजपथ से फ्रेजर रोड की होकर वाहन का परिचालन नहीं होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited