डोसा के साथ सांभर नहीं देना पड़ा महंगा, बिहार के एक रेस्टोरेंट पर लगा इतने हजार का जुर्माना

Buxar Dosa News: आपने टीवी पर जागो ग्राहक जागो का कैंपेन देखा होगा। अगर आप इसे अमल में लाएं और थोड़ा भी जागरुक हों तो कोई भी दुकानदार, रेस्टोरेंट मालिक धोखा नहीं दे सकता है। बिहार के बक्सर जिले में एक ग्राहक ने रेस्टोरेंट के खिलाफ उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज कराई कि उसे डोसा के साथ सांभर नहीं परोसा गया। आयोग ने शिकायत को दुरुस्त पाया और कार्रवाई भी की।

Dosa Sambhar

बक्सर के एक रेस्टोरेंट ने डोसा के साथ सांभर देने से किया था मना

Buxar Dosa News: बिहार के बक्सर जिले में एक उपभोक्ता आयोग ने एक ग्राहक को डोसा के साथ सांभर नहीं परोसने पर एक रेस्तरां पर 3,500 रुपये का जुर्माना लगाया है।11 महीने की सुनवाई के बाद फैसला आया।ग्राहक, वकील और बंगला घाट के निवासी, मनीष पाठक ने कहा: “15 अगस्त, 2022 को मेरा जन्मदिन था, और चूंकि यह सिर्फ मैं और मेरी मां थे, इसलिए हमने रात के खाने के लिए बाहर जाने का फैसला किया। मैं गोला बाजार स्थित रेस्टोरेंट में गया और स्पेशल मसाला डोसा का ऑर्डर दिया। मैंने 140 रुपये का भुगतान किया और पार्सल वापस घर ले गया। जब हमने पार्सल खोला तो हमें कोई सांभर नहीं मिला। वहां केवल डोसा और सॉस था। डोसा खाते समय सांभर सबसे महत्वपूर्ण है।

140 रुपए में रेस्टरा नहीं खरीद सकते

याची ने आयोग के सामने गुहार लगायी थी कि चूंकि रात का समय था वो अगले दिन रेस्तरां गया और मालिक से शिकायत की। उन्होंने उचित जवाब नहीं दिया और कहा कि आप सिर्फ 140 रुपये में पूरा रेस्तरां नहीं खरीद सकते। चूंकि यह धोखाधड़ी और ग्राहक के विश्वास को तोड़ने का मामला था इसलिए उपभोक्ता आयोग में मामला दर्ज करने का फैसला किया।अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह और सदस्य वरुण कुमार की युगल पीठ द्वारा सुनवाई के दौरान आयोग ने रेस्तरां की सेवा में मेरे दावे को सही और गलत पाया। उसने मामले के दौरान मानसिक और शारीरिक तनाव के लिए 2,000 रुपये और अदालती खर्च के लिए 1,500 रुपये का जुर्माना लगाया है। मुझे खुशी है कि अदालत ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited