रिक्शा चलाने वाले शख्स ने बनाई करोड़ों की कंपनी, IIT-IIM ग्रेजुएट करते हैं काम, ड्राइवरों की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे

दिलखुश ने अपने पिता से गाड़ी चलाना सीखा, जो एक बस ड्राइवर थे। पैसे के अभाव में उसने केवल 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की और पैसे कमाने के लिए गाड़ी चलाने लगे।

दिलखुश ने बनाई करोड़ों की कंपनी (Twitter)

Dilkhus Kumar: इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी कड़ी मेहनत करने हैं और मेहनत करना नहीं छोड़ते। ऐसे लोगों को एक दिन अच्छा नतीजा जरूर मिलता है। दिलखुश कुमार की कहानी इस बात को साबित भी करती है। वह बिहार के एक छोटे से गांव से हैं और कभी वह रिक्शा चलता थे और सब्जी बेचा करते थे। लेकिन अब वह करोड़ों की कंपनी रोडबेज (RodBez) के संस्थापक और सीईओ हैं।

दिलखुश ने की है 12वीं तक पढ़ाई

दिलखुश बिहार के सहरसा जिले के बनगांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अभी 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। उन्होंने मुश्किल दिनों में रिक्शा चलाने और सब्जी बेचने का काम किया। वह अपना खुद का काम कुछ शुरू करना चाहते थे। उनके दिमाग में बिहार में टैक्सी सेवा प्रदान करने की बात आई। दिलखुश कुमार ने रोडबेज की शुरुआत की। यह स्टार्टअप बाकी टैक्सी सेवा कंपनी उबर या ओला की तरह नहीं है। यह एक डेटाबेस कंपनी है जो ग्राहकों को टैक्सी ड्राइवरों से जोड़ती है और 50 किलोमीटर से ज्यादा यात्रा के लिए टैक्सी सेवा देती है।

End Of Feed