Bihar: लालू के बाद आनंद मोहन पर भड़के तेज प्रताप, कहा-'आजकल के क्षत्रिय बस जाति के नाम पर दिखावा करते हैं'

आरजेडी सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में ठाकुरों पर जो कविता सुनाई उसको को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. अब तेज प्रताप ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'महाभारत' टीवी सीरियल का एक वीडियो शेयर और बखेड़ा कर दिया है।

लालू के बाद आनंद मोहन पर भड़के तेज प्रताप

पटना: बिहार की राजनीति में 'ठाकुर का कुआं' वाला बयान तूल पकड़ता जा रहा है। जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राज्यसभा सांसद मनोज झा के समर्थन में उतर आए तो अब तेज प्रताप ने भी बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीवी सीरियल 'महाभारत' का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'क्षत्रिय ब्राह्मण के रक्षा हेतु अपने प्राण तक न्योछावर कर देते हैं। इसका उदाहरण वेद, पुराण और हमारा इतिहास गवाह है कि जब भी ब्राह्मण पर कोई संकट आया है क्षत्रिय सदैव सबसे पहले आगे रहे हैं. लेकिन, आजकल के क्षत्रिय बस जाति के नाम का दिखावा करते हैं.

आरजेडी सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में ठाकुरों पर जो कविता सुनाई उसको को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. जहां आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने मनोज झा की तुलना फिटकरी से कर दी। वहीं लालू यादव ने मनोज झा के समर्थन में कहा है कि बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन को संयम बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मनोज झा विद्वान आदमी हैं। सही बात वो बोले हैं। किसी ठाकुर या राजपूत के खिलाफ उन्होंने कुछ नहीं बोला हैं।

End Of Feed