तेजस्वी ने नीतीश कुमार की ऐसे की नकल, बोले- भांडा फोड़ने का वक्त नहीं; 'आप सब तो जनबै करते हैं; वीडियो देख नहीं रुकेंगे ठहाके

बिहार विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार की नकल कर राजद नेता तेजस्वी यादव ने माहौल बना दिया। उन्होंने कहा कि, अब और भांडा फोड़ने का वक्त नहीं बचा है। बाकी 'आप सब लोग तो जनबै करते हैं' कुछ बचा है, दुनिया तो खतमै होने वाली है।

RJD Leader Tejashwi Yadav Taunt on CM Nitish Kumar

तेजस्वी यादव

पटना : बिहार विधान परिषद में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से राष्ट्रगान के कथित अपमान का मुद्दा के साथ अन्य मुद्दों पर विपक्ष हावी रहा है। जहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुनील कुमार सिंह ने इस प्रकरण पर ‘विशेष चर्चा’ कराए जाने की मांग की तो वहीं, खुद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की नकल करते चुटकियां लीं। विधान परिषद कार्यवाही के दौरान तेजस्वी काफी मजाकिया अंदाज में कहते नजर आ रहे हैं कि अब और भांडा फोड़ने का वक्त नहीं बचा है। बाकी 'आप सब लोग तो जनबै करते हैं', कुछ बचा है, दुनिया तो खतमै होने वाली है। उनके इस चुटकीले अंदाज से सदन में जमकर ठहाके लगे।

राष्ट्रगान पर चर्चा पर जोर

बिहार विधान परिषद में आज की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों पक्षों से तंजात्मक तरीके से बहस शुरू हुई। राजद के सुनील कुमार सिंह ने इस मुद्दे को उठाते हुए इस पर ‘विशेष चर्चा’ कराने का अनुरोध किया जिसे सभापति अवधेश नारायण सिंह ने खारिज कर दिया। सभापति ने बिहार के आज नई ऊंचाई छूने का दावा करते हुए राजद एमएलसी को ‘बिहार को बदनाम करने की कोशिश करने’ के लिए फटकार लगाई। राजद के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ने विरोध जताते हुए कहा, लेकिन सर, यह कोई और है जिसने राज्य को बदनाम किया है। मैं इस पर चर्चा कराने की प्रार्थना कर रहा हूं।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर सिंह को सदन से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन हाल ही में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर उन्हें बहाल कर दिया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले सप्ताह यहां एक समारोह में राष्ट्रगान गाए जाने के दौरान मुस्कुराने और दर्शकों की ओर हाथ हिलाने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।

बिहार में विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और भाकपा (माले) का आरोप है कि यह घटना इस बात का सबूत है कि नीतीश कुमार का मानसिक स्वास्थ्य खराब हो गया है, जिससे वे मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए अयोग्य हो गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited