Bihar Rain: पटना सिटी में धंसी सड़क, गाड़ियां नहर में समाई; बिहार में कई नदियां उफान पर

बिहार के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के कारण कोसी, बागमती, गंडक, कमला और अड़हरवा जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से बढ़ गया है। कोसी नदी सुपौल और बसंतपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि खगड़िया और बेलदौर इलाके में भी इसने शुक्रवार को चेतावनी के स्तर को छू लिया।

सड़क धंसने से पानी में समाई गाड़ी

मुख्य बातें
  • बिहार में कई जगहों पर जमकर बारिश
  • बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ा
  • कई इलाकों में बाढ़ का खतरा
बिहार में अभी तक तो पुल ही गिर रहे थे, अब सड़क भी धंसने लगी हैं। बिहार में पटना समेत कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके बाद से लोग जलजमाव की समस्या का सामना कर रहे हैं। इसी बीच पटना में सड़क धंसने की खबर है। जिसके कारण गाड़ियां नहर में समा गई है।

पटना सिटी के सैदपुर नहर की सड़क धंसी

भारी बारिश के बीच पटना में अब सड़कें धंसने लगी हैं। पटना सिटी के सैदपुर नहर की सड़क अचानक धंसने गई, जिसके कारण एक नहीं बल्कि 2 गाड़ियां नहर में समा गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
End Of Feed