छठ पूजा के तीसरे दिन बड़ा हादसा, रोहतास में सूरज को अर्घ देते समय 7 लोग पानी में डूबे, 3 की मौत

रोहतास के तिलौथू थाना क्षेत्र में छठ पूजा के तीसरे दिन सूरज को अर्घ देने के दौरान 5 लोग डूब गए। जिनमें से दो लोगों को गोताखोरों ने बचा लिया। लेकिन एक युवक की मौत हो गई और दो अभी भी लापता है। वहीं भानस थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में भी नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।

रोहतास में 7 लोग डूबे

रोहतास में छठ पूजा के तीसरे दिन बड़ा हादसा हो गया। जहां दो अलग-अलग घटनाओं में 7 लोग नदी में डूब गए। तिलौथू थाना क्षेत्र में गुरुवार को सोन नदी में स्नान के दौरान पांच युवक डूब गए। जिसमें से एक की मौत हो गई और दो लोगों की तलाश जारी है। वहीं दो अन्य लोगों को गहरे पानी से निकालकर बचा लिया गया है। दूसरी घटना भानस थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में हुई, जहां छठ व्रत करने के दौरान नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।

सूरज को अर्घ देने नदी में गए

तिलौथू थाना क्षेत्र में गुरुवार को छठ व्रत के तीसरे दिन डूबते हुए सूरज को अर्घ दिया जा रहा था। इसी दौरान लोग सोन नदी में सोन कर रहे थे। तभी गहरे पानी में चले जाने के कारण पांच युवक डूब गए। जिसके बाद शोर और हंगामा होने पर इन लोगों को बचाने की कोशिश की जाने लगी। इस दौरान गोताखोरों ने दो लोगों को गहरे पानी से निकाल लिया। लेकिन इस हादसे में छठ व्रत करने वाले 31 वर्षीय मंटू कुमार की मौत हो गई। वहीं बबलू कुमार और सुखारी यादव अभी लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है।

नहर में गहरे पानी में जाने से डूबे दो भाई

दूसरी घटना में भानस थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में छठ व्रत के दौरान दो युवक नहर में डूब गए। जानकारी के अनुसार दोनों युवक आपस में ममेरे-फुफेरे भाई थे और इस बार दोनों युवक छठ व्रत किए हुए थे। गुरुवार को जब वे सूर्य को अर्घ देने के लिए पिपरा गांव के नहर में पहुंचे तो गहरे पानी ें जाने के कारण डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान तुर्की गांव के रहने वाले 18 वर्षीयअभिषेक कुमार और पिपरा गांव के रहने वाले 17 वर्षीय आयुष कुमार के रूप में हुई है।

End Of Feed