बिहार हिंसा: विधानसभा में हंगामा, मार्शलों ने BJP एमएलए को सदन से निकाला, सासाराम से हिंदू परिवारों का पलायन जारी
Bihar Violence : बिहार में राम नवमी के दिन कई जिलों में हिंसा हुई थी। इस हिंसा में सासाराम सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। इसके बाद से सासाराम से हिंदू परिवार लगातार पलायन कर रहे हैं, और आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन की मांग कर रहे हैं।
राम नवमी के दिन कई जिलों में हुई हिंसा
बिहार में राम नवमी के दिन कई जिलों में हिंसा हुई थी। इस हिंसा में सासाराम सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। इसके बाद से सासाराम से हिंदू परिवार लगातार पलायन कर रहे हैं, और आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन की मांग कर रहे हैं।
नीतीश बोले-साजिश के तहत कराई गई हिंसा
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जगह जहां जाना था वहां हंगामा करा दिया। हिंसा का सच सामने आएगा। ये बिहार को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा, राज्य में हर तरफ शांति है। हमारी नजर नालंदा और रोहतास दोनों जगहों पर है। यह प्रशासन की असफलता नहीं है बल्कि इसे साजिश के तहत कराया गया है। हिंसा ग्रस्त बिहार शरीफ में आज फिर से सद्भावना मार्च निकाली गई। इलाके में शांति बनाए रखने को लेकर नेता समेत कई समाजसेवी हुए शामिल। पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
कादिरगंज में बुलडोजर एक्शन की मांग कर रहे लोग
बिहार का सासाराम जिला दंगे की आग में झुलस रहा है। 4 दिनों से शहर के अलग-अलग हिस्सों में पत्थरबाजी और बमबाजी की घटनाएं सामने आई हैं। बिहार की जनता ने अब अपनी ही सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि अगर बिहार में भी योगी मॉडल लागू कर दिया जाए तो शायद इस तरीके के दंगे ना हो। सबसे अधिक हिंसा प्रभावित इलाके कादिरगंज में टाइम्स नाउ नवभारत की टीम पहुंची। इस दौरान लोगों ने कहा कि अगर दंगाइयों को सबक सिखाना है तो यहां भी बुलडोजर चलना चाहिए। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जिस तरह दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई बिहार में भी होनी चाहिए। लोगों का ये भी आरोप था कि प्रशासन दंगा पीड़ितों के साथ भेदभाव की नीति अपना रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited