सहरसा-अमृतसर गरीब रथ को मिलेगा नया लुक, 8 अगस्त से LHB कोच में कंवर्ट होगी ट्रेन

आगामी 7 अगस्त को अमृसर से सहरसा और 8 अगस्त को सहरसा से अमृतसर गरीब रथ सुपरफास्ट ट्रेन नए लुक के साथ चलेगी। इस ट्रेन के आइसीएफ कोच को बदल दिया जाएगा और यह ट्रेन एलएचबी कोच में कंवर्ट हो जाएगी। इससे कोच और बर्थ की संख्या में इजाफा होगा, साथ ही ट्रेन की स्पीड भी बढ़ेगी।

गरीब रथ सुपरफास्ट ट्रेन

Garib Rath Superfast Train: सहरसा और अमृतसर के बीच चलने वाली गरीब रथ सुपरफास्ट ट्रेन का लुक पूरी तरह से बदलने वाला है। ट्रेन के आइसीएफ कोच को इकोनॉमिक एसी एलएचबी कोच से बदला जाएगा। गुरुवार को 12203/04 सहरसा अमृतसर गरीब रथ सुपरफास्ट ट्रेन आखिरी बार पुराने के कोच के साथ रवाना हुई। 8 अगस्त से इस ट्रेन के कोच बदल दिए जाएंगे और यात्रियों को प्रीमियम ट्रेन जैसी सुविधा मिलेगी। साथ ही ट्रेन में कोच की संख्या और बर्थ में भी इजाफा होगा।

इस दिन से बदेलगा ट्रेन का कोच

आगामी 7 अगस्त को अमृसर से सहरसा और 8 अगस्त को सहरसा से अमृतसर गरीब रथ सुपरफास्ट ट्रेन नए कोच के साथ चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली सभी गरीब रथ ट्रेनों को एलएचबी कोच में बदल दिया जाएगा। इससे पहले जयनगर आनंद विहार गरीब रथ को अप्रैल में एलएचबी कोच में कंवर्ट किया जा चुका है। अब सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को एलएचबी कोच में कंवर्ट किया जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन रविवार, सोमवार और गुरुवार को चलती है। वर्तमान में इस ट्रेन में 18 कोच होते हैं, जिनमें से 12 थर्ड एसी और चार चेयर कार कोच हैं।

End Of Feed