Patna News: Salute to the Courage! जन्म से रूपम के दोनों हाथ नहीं, पैरों से लिख रही पीएचडी का कोर्स
foot Writing Phd Course Work in Bihar: बिहार को प्रतिभा एवं हौसलों का धनी कहा जाता है। इस बात को समय-समय पर यहां के युवक-युवती साबित करते रहे हैं। अब एक दिव्यांग महिला अपने पैर से पीएचडी का कोर्स वर्क लिख रही है। उसके पति एवं एक साल की बेटी केंद्र के बाहर हैं। परीक्षा हॉल में उपस्थित परीक्षार्थी एवं अध्यापक रूपम कुमारी के हौसले को देखकर स्तब्ध रह गए हैं। बचपन से ही रूपम के दोनों हाथ नहीं हैं। यह बचपन से पैरों से लिखकर अपनी परीक्षाएं देती आ रही है।
पैर से पीएचडी का कोर्स वर्क लिखती रूपम
- पूर्णिया की रूपम कुमारी पीएचडी 2020 का कोर्स वर्क लिख रही
- मधेपुरा स्थित टीपी कॉलेज दी परीक्षा
- रूपम के साथ उसके पति एवं एक साल की बेटी भी आई थी केंद्र पर
परीक्षा के दौरान केंद्र के बाहर रूपम के पति सुरेंद्र प्रसाद शर्मा एवं एक साल की बेटी पीहू प्रिया थी। केंद्र के अंदर जब रूपम ने पैर से पेपर लिखना शुरू किया तो हॉल में मौजूद परीक्षार्थी कुछ देर के लिए उसे देखते रह गए। सभी ने रूपम के हौसले को सलाम किया और हौसला अफजाई की। अध्यापक भी महिला के हौसल की सराहना करने लगे।
2009 में दी थी मैट्रिक परीक्षारूपम कुमारी ने साल 2009 में दुर्गा उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। फिर पूर्णिया स्थित महिला कॉलेज में इंटर में दाखिला लिया था। यहीं से ग्रेजुएशन की भी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद पूर्णिया कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) की पढ़ाई पूरी की। रूपम के पिता बहादुर साह हैं, जो कि व्यवसायी हैं। मां चांदनी देवी हैं। रूपम के पति निजी शिक्षक हैं।
टीपी कॉलेज में 430 विद्यार्थी दे रहे थे परीक्षाटीपी कॉलेज केंद्र पर शनिवार को 430 विद्यार्थी पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा दो पालियों में हुई, लेकिन पूरे दिन चर्चा का विषय रूपम कुमारी बनी रही। परीक्षा नियंत्रण प्रो. आरपी राजेश का कहना है कि पीएचडी 2020 के कोर्स वर्क में 18 विषयों की परीक्षा ली गई है। परीक्षा के पर्यवेक्षक डॉ. नरेश कुमार और डॉ. अबुल फजल रहे। पर्यवेक्षकों का कहना है कि जैसे ही रूपम के दिव्यांग होने की जानकारी हुई, उनकी सहायता के लिए पूछा गया। उनके इंकार के बाद भी पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारी उनकी मदद के लिए तत्पर रहे। कहा कि ऐसे विद्यार्थी अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। सरकार से इस तरह के विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था किए जाने की भी मांग की। ताकि उनका हौसला और बढ़े, जिससे वह अपने लक्ष्य को हासिल करे। इन्हें देखकर अन्य विद्यार्थियों में भी जज्बा बढ़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi-NCR में शुरू होने वाला है संस्कृति के रंगारंग उत्सव का आगाज, जानें कब से शुरू होगा SurajKund Mela 2025
नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद शातिर गिरफ्तार; दर्ज हैं कई मामले
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
जूना अखाड़े से निकाले गए IIT बाबा अभय सिंह, इस वजह से किया गया निष्कासित
झारखंड के जमशेदपुर में सनसनीखेज वारदात, बाइक से पीछा कर शख्स को मारी गोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited