समस्तीपुर कोर्ट परिसर में गोलीबारी: नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा दें, सम्राट चौधरी और सुशील मोदी ने साधा निशाना
Samastipur court complex firing: बिहार के समस्तीपुर कोर्ट परिसर में हुई गोलीबारी की घटना पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बीजेपी सासंद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
समस्तीपुर कोर्ट परिसर में गोलीबारी को लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
Samastipur court complex firing: समस्तीपुर कोर्ट परिसर में हुई गोलीबारी की घटना पर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य को संभाल नहीं पा रहे हैं, बिहार के लिए दुर्भाग्य हो गए हैं नीतीश कुमार। राज्य में हालात ठीक नहीं हैं और जब कोर्ट परिसर के अंदर गोलीबारी हो रही है तो राज्य में कानून व्यवस्था सख्त कैसे है। नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
उधर बीजेपी सासंद सुशील कुमार मोदी का कहना है कि इस राज्य में गवाह सुरक्षित नहीं हैं। कुछ दिन पहले अररिया में एक पत्रकार की हत्या कर दी गई थी, वह एक हत्या के मामले में गवाह था। अगर गवाह सुरक्षित नहीं हैं तो अपराधियों को सजा नहीं मिलेगी। अक्सर कोयला माफिया और मिट्टी माफिया पुलिस पर हमला कर रहे हैं। लगातार हो रहे हमलों से पता चलता है कि नीतीश कुमार की कानून व्यवस्था की यूएसपी खत्म हो गई है।
उधर समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही समस्तीपुर कोर्ट परिसर में माफिया प्रभात चौधरी को 6 महीने के लगातार प्रयास और निगरानी तथा तकनीकी टीम की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उनके मामले की सुनवाई चल रही थी और वह वहीं मौजूद थे तभी 4 बदमाश आए और उनके पैर में गोली मार दी। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं आई है। घटना में एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है। हम उन बदमाशों की तलाश कर रहे हैं और कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited