Chhath 2024: पांडवों के इतिहास से जुड़ा है बिहार का यह शहर, जहां द्रौपदी ने की थी छठ पूजा
बिहार के समस्तीपुर में स्थित उजियारपुर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। मान्यता है कि इस जगह पर द्रौपदी ने छठ पूजा की थी, जिसके बाद से उस स्थान पर आज भी वह परंपरा कायम है और भारी संख्या में लोग उस घाट पर छठ पूजा करते हैं। जानिए इसका इतिहास।
फाइल फोटो।
Chhath 2024: बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड में स्थित भगवानपुर कमला गांव का देवखाल चौर महाभारत कालीन इतिहास से जुड़ा एक महत्वपूर्ण स्थल है। यह स्थान पांडवों के लाक्षागृह कांड से संबंधित माना जाता है, जहां से पांडवों ने सुरंग के माध्यम से निकलकर जान बचाई थी। इस घटना के बाद, कार्तिक मास में द्रौपदी ने इसी घाट पर छठ पूजा की थी।
क्या है मान्यता?
स्थानीय मान्यता के अनुसार, पांडव स्थान (पांड़) में हुए लक्षागृह कांड के दौरान द्रौपदी ने देवखाल चौर के सीढ़ी घाट पर छठ पूजा की थी। कहा जाता है कि उस समय दैवीय शक्तियों के कारण इस चौर में पानी कभी नहीं सूखता था, भले ही आसपास के क्षेत्रों में सूखा पड़ा हो। यही कारण है कि कमला और आस-पास के लोग यहां छठ पर्व मनाने के लिए आते हैं।
क्या कहते हैं ग्रामीण?
गांव के निवासी प्रो. राजेश कुमार बताते हैं कि हमारे पूर्वजों से सुना गया है कि पांडवों ने यहीं से भागकर अपनी जान बचाई थी। द्रौपदी ने यहां पर छठ पूजा की थी। उन्होंने यह भी बताया कि देवखाल चौर की मिट्टी उर्वरा शक्ति से भरी हुई है और यहां जयमंगला स्थान भी है, जो केवल बिहार में दो जगहों पर स्थित है। उनका कहना है कि इस स्थल का ऐतिहासिक महत्व है और इसे एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए।
लोगों की बनी है आस्था
अधिवक्ता चंद्रकांत सिंह ने बताया कि इस स्थल की ऐतिहासिक महत्व के कारण लोगों की आस्था बढ़ी है। हाल ही में, पर्यटन विभाग की टीम ने इस स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पूर्वजों के अनुसार, यहां एक सुरंग थी, जो बाद में कटाव के कारण बंद हो गई। लेकिन लोग इस घाट पर अपनी आस्था के साथ छठ पूजा करते हैं।
स्थानीय समाजसेवी राजू सहनी ने अपने निजी फंड से घाटों का जीर्णोद्धार कराया है, जिससे लोगों को पूजा-पाठ में सुविधा हो सके। उनका मानना है कि इस स्थान का विकास होना चाहिए ताकि और अधिक लोग इसके ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को समझ सकें।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
पहाड़ों पर बर्फबारी से Delhi NCR में बढ़ी ठंड, सर्द हवा से यूपी-बिहार में ठिठुरन; जानें अपने शहर का मौसम
Road Accident: हरिद्वार में खड़े ट्रक में घुसी कार, हरियाणा के 4 लोगों की मौत
दिल्ली के लिए खुशियों वाला प्लान, सड़कों का बिछेगा जाल; यहां बनाया गया रिंग रोड
सहारनपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश? रेल पटरी पर मिला लोहे का गेट, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गई ट्रेन
खुल गया पंजाबी बाग फ्लाईओवर, ट्रैफिक के झंझट से मिली छुट्टी; पेट्रोल-डीजल की होगी बचत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited