पटना में 24 जून तक स्कूल बंद, भीषण गर्मी का असर, इन जिलों के लिए अलर्ट

Patna Schools Closed: भीषण गर्मी के चलते पटना जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 24 जून तक बंद करने का फैसला किया है।

भीषण गर्मी के चलते बिहार में स्कूल बंद

Patna Schools Closed: आसमान से आग बरस रही है और असर जमीन पर है। भीषण गर्मी की वजह से उत्तर भारत के अलग अलग राज्यों में स्कूलों को अलग अलग तारीख तक बंद किया गया है। लू और गर्मी को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने प्री बोर्ड तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। पटना के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इससे पहसे 12 से 18 जून तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था।पटना के डीएन ने कहा कि 24 जून के बाज स्कूलों को खोलने या बंद करने के बारे में फैसला किया जाएगा। पटना में 24 पिछले 24 घंटे में 43 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने लोगों से लू के चलते घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

संबंधित खबरें

इन जिलों में लू की चेतावनी जारी

संबंधित खबरें

भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर और कैमूर समेत 6 जिलों में रेल अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पटना, नालंदा, जमुई, लखीसराय, बांका, शेखपुरा, बेगूसराय और खगड़िया में ऑरेंज अलर्ट और गया, जहानाबाद, भागलपुर और पूर्वी चंपारण समेत चार जिलों में यलो अलर्ट जारी है। वहीं लू से पिछले 24 घंटों में 12 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed