Cold Wave in Patna: बिहार में ठंड-शीतलहर का डबल अटैक, अभी इतने दिन और बंद रहेंगे स्कूल

Bihar Weather School Closed In Patna: बिहार में ठंड का सितम जारी है। लिहाजा नीतीश सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों में क्लास आठ तक की पढ़ाई को 20 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

Bihar Weather School Closed In Patna

बिहार में ठंड का सितम

तस्वीर साभार : भाषा

पटना: राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है। प्रदेश में फारबिसगंज बुधवार को सबसे ठंडा रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री, गया का 6.7 डिग्री, भागलपुर का 10.1 डिग्री, मोतिहारी का 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एस के पटेल ने बताया कि धरती की सतह पर पछुआ जबकि ऊपरी क्षेत्र में पुरवा हवा चल रही है। इस कारण अगले एक दो दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान दिन भर शीत दिवस जैसी स्थिति रहेगी।

बूंदाबांदी के भी आसार

उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक यही स्थिति रहने की संभावना है। हालांकि उन्होंने पूर्वानुमान में कहा कि प्रदेश के दक्षिण - पूर्व और दक्षिण - मध्य के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के भी आसार बने हुए हैं।

इधर, पटना जिला प्रशासन ने ठंड के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूलों में क्लास आठ तक की पढ़ाई को 20 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। क्लास नौवीं तथा उसके ऊपर की पढ़ाई सुबह नौ बजे से शाम 3.30 बजे के बीच होगी। इससे पहले क्लास आठ तक की पढ़ाई 13 से 16 जनवरी तक बंद थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited