Bihar Law and Order: बिहार के हर जिले से आ रही चीख व गोलियों की आवाज, तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप

Tejashwi Yadav on Bihar Law and Order: तेजस्वी यादव इससे पहले भी आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार को घेरते रहे हैं इस बार भी उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव इससे पहले भी आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार को घेरते रहे हैं

Bihar Law and Order News: बिहार में विपक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते रहा है। इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है।बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हर जिले से चीख और गोलियों की आवाज आ रही है। तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से राज्य की क्राइम बुलेटिन जारी करते रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने सोमवार को एक बार फिर 53 आपराधिक घटनाओं की सूची जारी की। विपक्ष के नेता यादव ने अपने एक्स पर लिखा कि हर जिले से आ रही है चीख और गोलियों की आवाज, ये है बिहार में डबल इंजन एनडीए का महा चौपट राज।

'बिहार में चहुंओर ओर से आ रही चीखें, गोलियों की आवाजें'

उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति का उल्लेख करते हुए आगे लिखा कि बिहार में चहुंओर ओर से आ रही चीखें, गोलियों की आवाजें, लहू से लथपथ सड़कें और गलियां एवं खून से सने अख़बार दर्शा रहे हैं कि प्रदेश में महाजंगलराज है। एनडीए के लिए मंगलराज की यही वास्तविक परिभाषा है।

End Of Feed