Sheikhpura-Biharsharif Rail Line: नवादा से सीधे पटना पहुंचाएगी ट्रेन, बनने वाली है शेखपुरा-बिहारशरीफ रेल लाइन!

Sheikhpura-Biharsharif Rail Line: बिहार के नवादा से बिहारशरीफ को जोड़ने के लिए प्रस्तावित रेल लाइन का कार्य जल्द शुरू हो सकता है। इस परियोजना के पूरा होने से नवादा से पटना की सीधे रेल कनेक्टिविटी होगी। इस परियोजना के लिए वैकल्पिक राजगीर इंटरसिटी का विस्तार तिलैया जंक्शन तक किया जाएगा।

नवादा-बिहारशरीफ रेल लाइन

Sheikhpura-Biharsharif Rail Line: बिहारवासियों का सफर आसान बनाने के लिए रेलवे कई तरह की एक्सप्रेस, वंदे भारत और लोकल सेवाओं को बढ़ा रहा है। फिलहाल, बिहार के हिस्से चार और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और आई हैं, जो बिहार के लोगों का कई राज्यों तक सुगम यात्रा कराएंगी। इधर, एक नए प्रोजेक्ट नवादा-बिहारशरीफ नई रेल लाइन के निर्माण के लिए कवायत शुरू हो चुकी है। रेलवे लाइन के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इस परियोजना के विकसित होने तक पटना आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाए जाने के लिए राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार तिलैया जंक्शन (Rajgir Intercity-Tilaiya Junction Extension) तक करने का आग्रह किया गया है। स्थानीय सांसद की डिमांड पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन की संभावनाओं के लिए संबंधित रेल अधिकारियों निर्देशित किया है।

राजगीर स्टेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी नेता और सांसद विवेक ठाकुर (MP Vivek Thakur) ने मंगलवार को दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मुकालात कर देवघर-वाराणसी वंदे भारत की सौगात देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। सांसद ने रेल मंत्री से कहा कि हमें आपसे बहुत उम्मीद है। नवादा संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाए बढ़ाने के लिए चर्चा की।

शेखपुरा-बिहारशरीफ नई रेल लाइन (Sheikhpura-Biharsharif Railway Line)

सासंद ने बताया कि शेखपुरा-बिहारशरीफ नई रेल लाइन प्रोजेक्ट संभवत: जनवरी 2025 तक पूर्ण कर ली जाएगी। इसको तैयार करने में जो तकनीकी दिक्कतें आई थीं, उसे स्थानीय और प्रशासनिक स्तर पर बात कर ठीक कर लिया गया था। रेल परियोजना की शुरुआत रेल मंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के हाथों की जाएगी। इस रूट के कंपलीट होने से स्थानीय लोगों को बिहार की राजधानी पटना पहुंचने में बेहद आसानी होगी।

End Of Feed