Shyam Rajak Resigns: लालू यादव को बड़ा झटका, राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने दिया इस्तीफा

Shyam Rajak Resigns: श्याम रजक ने राजद के राष्ट्रीय महासचिव पद के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने शायराना अंदाज में अपना इस्तीफा पत्र लालू प्रसाद यादव को सौंपा है।

Shyam Rajak Resigns

फाइल फोटो।

Shyam Rajak Resigns: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। राजद के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री श्याम रजक ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है। वह राजद के राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर पार्टी के लिए कार्य कर रहे थे।

पूर्व मंत्री ने अपने इस्तीफे के साथ एक शेर भी लिखा। उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा, मैं शतरंज का शौकीन नहीं था। इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।

श्याम रजक ने दिया इस्तीफाश्याम रजक ने इस्तीफा देने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ''आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा।'' इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, राबड़ी देवी और जंगदानंद सिंह को भी टैग किया।

जेडीयू छोड़कर राजद में आए थे

इससे पहले श्याम रजक ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का साथ छोड़कर आरजेडी का दामन थमा था। मंत्री पद छोड़कर जेडीयू से इस्तीफा देने वाले श्याम रजक ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्हें उम्मीद थी कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी फुलवारीशरीफ से टिकट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

टिकट नहीं मिलने से चल रहे थे नाराज

2020 के चुनावी परिणाम के बाद श्याम रजक को उम्मीद थी कि उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया जाएगा। उनकी यह उम्मीद भी टूट गई थी। आरजेडी ने मुन्नी रजक को विधान परिषद का सदस्य बना दिया था। सूत्रों के मुताबिक, श्याम रजक एक बार फिर जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited